बलवाड़ा - मेन रोड के निवासी 38 वर्षीय युवक को पिछले तीन-चार दिनों से बुखार आ रहा था जिसने इंदौर अरविंदो अस्पताल में इलाज के दोरान अपनी जांच करवाई जांच में कोरोना के हल्के के सिम्टम्स पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर एमएस चौहान, खड़कसिंह चौहान, विजय ठाकुर आदि स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आए परिवार के 21 लोगों की स्कैनिंग एंव टेंपरेचर चेक कीया गया सभी सदस्यो को घर में 14 दिन के लिए क्वारनटाईन करने को कहा गया पंचायत टीम को मकान के आसपास बेरीकेट लगाने का बोला गया पंचायत टीम के सचिव कैलाश चौधरी व पटवारी दिलेन्द्र साल्वे ने बताया कि इन लोगों के जो भी घर मे जो बाहर की व्यवस्था लगेगी वह प्रशासन द्वारा लाकर दी जाएगी यह सभी 14 दिनो तक किसी को ना तो मिलने दिया जाएगा ना बाहर निकलने दिया जाएगा ! स्वास्थ विभाग द्वारा कुछ लोगो के सेम्पलीगं भी की जायेगी
Comments
Post a Comment