गरीब को फ्री में बांटने भेजा चावल तुवर दाल चना दाल मीठा तेल सहित खाद्य सामग्री बाजार के किराना दुकानों पर
साप्ताहिक चलता चक्र डेस्क की खास रिपोर्ट
कन्नौद - प्रदेश शासन में अपने स्वयं की सरकारी एजेंसियों के माध्यम से समूचे प्रदेश में गरीब असहाय निर्धन लोगों के कल्याण के लिए विभिन्न सोसाइटी संस्था एवं शासकीय उपभोक्ता दुकान के माध्यम से चावल, मीठा तेल, तुवर दाल ,चना दाल ,शुध्द घी नमक, गेहूं, मक्का आदि दैनिक जीवन में लगने वाली खाद्य सामग्री निशुल्क बांटने के लिए भेजी थी आज यह सब सामग्री सोसाइटी और कंट्रोल दुकानों से बाजार के किराना दुकानों पर एक्सपोर्ट हो गई है यही कारण भी है की सरकार द्वारा भेजी गई खाद्य वस्तुओं के बाजार में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हाई-फाई होना था वह अपने निर्धारित भाव पर ही बाजार में उपलब्ध है जबकि ऐसी परिस्थितियों में इन सब चीजों के भाव आसमान छूने लगते हैं अगर प्रदेश शासन गोपनीयता के साथ जांच कराएं और एक बहुत बड़ा घोटाला प्रदेश शासन के समक्ष आ सकता है प्रदेश की 80 फ़ीसदी राशन दुकान क्षेत्र के प्रबुद्ध साली राजनेताओं के परिवार में इससे क्षेत्र के अधिकारी भी पंगा लेने से घबराते रहे हैं बेवजह मुसीबत मोल लेने के बजाएं इन लोगों को खुली लूट का अवसर मिला हुआ है वर्तमान राजनीति इतनी घटिया हो गई है थोड़ा सा भी शक्ति दिखाओ कानून का पालन कराओ तो उसको तत्काल स्थानांतर सर यहां से हटा दिया जाता है जो भी अधिकारी कर्मचारी राजनेताओं की गलत काम को नहीं मानता है तो उसको बालाघाट जैसे क्षेत्रों में भेजा जाता है और क्षेत्र के राजनेताओं के तलवे चाटो तो घी मक्खन खाने वाली जगह पर पदस्थ करा दिया जाता है क्या प्रदेश शासन लाखों करोड़ों रुपए के फ्री राशन घोटाले की निष्पक्ष जांच कराएगा?
Comments
Post a Comment