बिस्टान - बिस्टान थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कई दिनों से खड़कियाघाट में चल रहे जुए के अवैध अड्ढे पर जिले के एसपी द्वारा गठित दल ने मंगलवार शाम को छापा मार कर कार्यवाही कर 1 लाख 58 हजार से अधिक की राशि जब्त कर 52 तास के पत्ते की गड्डी 25 मोटर साइकिलें आठ मोबाइल व 9 आरोपीयो को हिरासत मे लिया गया जिले की पुलिस कप्तान के निर्देश पर की कार्यवाही मे बिस्टान की पुलिस को भनक तक नही लगी माना जा रहा है कि थाना क्षेत्र में कई दिनो से चल रहे अवैध सट्टे व अवैध जुएं के अड्डे पर बड़ी करवाही के पश्च्यात टी आई गीता सोलंकी पर गाज गिर सकती है । दल में शामिल प्रधान आरक्षक दिलीप ठाकरे के मुताबिक आरोपी ऊकेश पाटिल 38 वर्ष निवाशी बिस्टान,नानूराम हीराजी यादव 54 वर्ष लवकुश विहार खरगोन ,धरमु बाबू 54 वर्ष, दीपक नत्थू सीह 40 वर्ष पाहड़सिंग पूरा खरगोन,मदन सकाराम 48 वर्ष भगवानपुरा, उमेश छिदियां 34 वर्ष चौखण्ड ,कैलाश आपसिंग भीलाला 45 वर्ष दामखेड़ा,रजनीश श्रीधर 45 वर्ष खरगोन ,जयराज जगनसिंग दांगी 45 वर्ष खरगोंन,आरोपी की घेरा बन्दी कर आरक्षक अभिलाष, पिंटू अमित ,अतुल, सुर्या, सुमित ,सुभम, सोनू ,ने पकड़ा एसपी द्वारा गठित दल प्रमुख उप निरक्षक दीपक यादव ने बताया कि एसपी सहाब के निर्देश पर अवैध अड्ढे पर घेरा बंधी कर जुए कार्यवाही की गई । जुआ एक्ट अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है ।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment