बडवाह - क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण और उसके कारण बढ़ते कंटेन्मेंट ज़ोन ने प्रशासन की मेहनत दुगुनी कर दी है। पहले जहां संक्रमण को नियंत्रित करने में जी जान से जुटे थे वहीं अब केंटेन्मेंट जोन की व्यवस्थाओं में भी शासकीय कर्मचारियों को जुटना पड़ेगा। आज जनपद सभागृह में हुई बैठक में एसडीएम मिलिंद ढोके, जनपद सीओ पंवार एवं स्वास्थ्य विभाग ने नगरीय निकाय एवं पंचायत कर्मचारियों को कंटेन्मेंट क्षेत्र की व्यवस्थाएं बांटी इसमे आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी नगर पालिका, पटवारी, जीआरएस एवं पंचायत सचिवो को अलग अलग कंटेन्मेंट जोन की जिम्मेदारियां दी गयी । सभागृह में एसडीएम ने निर्देशित करते हुए उनके कार्यों को विस्तारपूर्वक समझाया। इस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशाओ ने अपर्याप्त संसाधनों के चलते संक्रमित होने के भय से ड्यूटी करने में असमर्थता जताई जिस पर अगर होते हुए एसडीएम ढोके ने अपने कर्तव्य पालन का बोध कराया।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment