मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की कोशिश
खातेगांव - जिला बनाने को लेकर अपनी 22 वर्ष पुरानी मांग को क्षेत्रवासियों ने पुनः जिला बनाने की मांग का ऐलान कर दिया ।खातेगांव को जिला बनाओ को लेकर एक रैली निकालकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम संतोष तिवारी को सौंपा । अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सावल सिंह यादव, मनीष अग्रवाल, राजकुमार यादव ,निलेश जगताप गिरधर गोपाल तिवारी ,डॉ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर अश्वनी यादव , डॉ आर,एन, यादव ,डॉ विजय पटेल, डॉ सौरभ दुबे ,डॉ धर्मपाल वेद, किसान यूनियन से ओम पटेल लक्ष्मीनारायण पप्पू गोरा खुशी लाल राठौर लालचंद जाट रामदीन सेवला बलराम थोरी, भरत पटेल, रीवा राम जाट किशोर गोला ,प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र मोर ,सचिव प्रदीप साहू उपाध्यक्ष राकेश यादव ,दुर्गेश पवार, आशीष जायसवाल ,श्रवण पवार, सुनील यादव ,. कमल कासलीवाल सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमांय जन व्यापारी संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हुए l ज्ञापन . का वाचन करते हुए बताया गया की वर्तमान में देवास जिला प्रदेश के 10 सबसे बड़े जिलों में एक जिला है ,जो कि भौगोलिक और जनसंख्या की दृष्टि से काफी बड़ा है! जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर खातेगांव तहसील के ग्राम मां नर्मदा के नाभि स्थल नेमावर जिले से 155 किलोमीटर दूर है l ऐसे में जिले के आला अधिकारियों का इस क्षेत्र में यदा-कदा ही दौरा होता है l क्षेत्र की जनता को भी जिला मुख्यालय के लिए देवास जाने में काफी मशक्कत और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है l जिला बनाने हेतु खातेगांव नगर पूर्ण योग्यता रखता है l व्यवसायिक दृष्टि से क्षेत्र संबंधित है 350 एकड़ शासकीय भूमि यहां है।
इंदौर बैतूल हाईवे का मुख्य नगरी क्षेत्र है, देवास जिले की एक ग्रेट कृषि उपज मंडी यहां पर है ,पर्यटक स्थल एवं व्यवसायिक क्षेत्र ही काफी बड़ा है ,अनेक बिंदु हैं जिनके कारण खातेगांव को जिला बनाना चाहिए । ज्ञापन में खातेगांव क्षेत्र की जनता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यह मांग की है कि लगातार जनसंघ के जमाने से खातेगांव विधानसभा में भाजपा के विधायक और सांसद को अपना आशीर्वाद दिया है । अब समय है कि भाजपा को इस क्षेत्र को सौगात देना चाहिए और खातेगांव को जिला बना कर खातेगांव क्षेत्र के नागरिकों को भाजपा सरकार ने यह सौगात शीघ्र दे खातेगांव कन्नौद विधानसभा क्षेत्र के लोग जिला बनाओ मांग को लेकर समय-समय पर रैली एवं ज्ञापन के माध्यम से शासन को गत कल आ रहे हैं जनता की भावनाओं को देखते हुए सांसद रमाकांत भार्गव को भी खातेगांव जिला बनाओ आंदोलन समिति के सदस्यों के साथ पहुंचकर अवगत कराया है प्रदेश के जननायक शिवराज सिंह चौहान जी को भी खातेगांव जिला बनाओ आंदोलन समिति के साथ पहुंचकर उनसे भी अपील की
Comments
Post a Comment