खातेगांव - सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल ट्रक में भरकर ले जा रहे तीन आरोपीयो को पुलिस ने पकड़ा हे। खातेगांव पुलिस ने 300 कुंटल चावल, जिसकी कीमत 5 लाख 88 हजार रुपये है को जप्त किया । इस संबंध में खातेगांव पुलिस थाना पर एसडीओ की बृजेश सिंह कुशवाहा खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस अधीक्षक डां शिवदयाल सिंह द्वारा देवास जिले का प्रभार लेते ही देवास जिले मे समपत्ती सबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतू एंव अपराधियो की धरपकड हेतू विशेष अभियान चलाये जाने हेतू निर्देषित किया था । मुखबीर तंत्र को सक्रीय किया गया । उसी मे मुखबीर से सूचना मिली कि एक एल, पी, ट्रक एन एल 01 क्यू 1867 का जो कि कन्नौद से चावल भरकर चला है ,जिसमे चावल शासकीय पीडीएस सार्वजनिक वितरण प्रणाली का है l भरकर कही और बैचन ले जा रहे है सूचना मिलते ही खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती में सब इंस्पेक्टर अरविंद भदौरिया ,आरक्षक जितेन्द्र तोमर, रविन्द्र तोमर , नरेन्द्र, अरुण आर्य एवं सैनिक मनीष के साथ मय थाना मोबाइल को लेकर मुखबिर के बताए अनुसार कन्नौद की तरफ रवाना हुए ।
जैसे ही कन्नौद रोड पर दरबार ढाबे के पास पहुंचे मुखबिर के बताए नम्बर का ट्रक कन्नौद तरफ से आता दिखा । जिसे राहगीर पंचान समक्ष फोर्स की मदद से उक्त ट्रक को रोककर चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कैलाश पिता बाबुलाल डावर उम्र 30 वर्ष निवासी बिचोली मर्दाना थाना कनाड़िया जिला इंदौर ,तथा हेल्पर का नाम रुपसिंह पिता बापुसिंह भिलाला उम्र 22 साल निवासी रहरदा थाना गनवानी जिला धार का होना बताया । ट्रक के ऊपर लगा तिरपाल हटवाकर चेक किया तो उसमें प्लास्टिक की कट्टिया एवं जूट के बोरे भरे हुए थे, जिन पर राज्य सहकारी विपणन संध मर्या. बालाघाट समिति का नाम सेवा सहसमिति मर्या. बहेला पंजी न. 621उपार्जन केन्द्र का नाम था । उपार्जन वर्ष 2018.2019 ए धान की किस्म कामन ;गेड वजन 40 किलो मोन 9977139616 किसान कोड जो कि लाल अक्षरो मे टेग मार्क है । कट्टी एवं बोरो की कुल संख्या 600 मात्रा 300 क्विंटल चावल होना पाया । जब पुलिस ने चालक से उक्त कट्टियो एवं बोरे में भरे चावल के संबंध में जानकारी चाही तो उसने सतवास रोड़ कन्नौद के गल्ला व्यापारी अतुल धारीवाल पिता चतुर्भुज धारीवाल उम्र 42 साल निवासी सतवास रोड कन्नौद से लेकर गोंडिया महाराष्ट्र ले जाना बताया । तथा उक्त चावल का ई विल पेश किया जिसमें 300 क्विंटल चावल रुपये 5 लाख 88 हजार लेख है, एवं उक्त चावल इंदौर से महाराष्ट्र से जाना लेख है जब कि चालक द्वारा सतवास रोड़ कन्नौद से अतुल धारीवाल से लाना बताया । तथा उक्त चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली का होना बताया।बाद आरोपी चालक के कब्जे से उक्त माल जप्त किया गया । बाद आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया ।व्यापारी अतुल धारीवाल पिता चतुर्भुज धारीवाल उम्र 42 साल निवासी सतवास रोड कन्नौद को गिरफ्तार किया गया ।पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया l
Comments
Post a Comment