भोपाल - जुलाई माह में मध्य प्रदेश में अपेक्षाकृत बरसात नहीं हुई है। लगभग 15 जिलों में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है। इससे किसान चिंतित होने लगे हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मानसून द्रोणिका एक बार फिर मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसके अतिरिक्त एक ऊपरी हवा का चक्रवात आंध्रा कोस्ट पर बनने के संकेत मिले हैं। इस सिस्टम के 31 जुलाई तक आगे बढ़ने की संभावना है। उसके प्रभाव से अगस्त के पहले सप्ताह में अच्छी बरसात की उम्मीद है। उधर शनिवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच रतलाम में 19, होशंगाबाद में 18, सीधी में 14, उमरिया में 11, मंडला में 9, ग्वालियर में 7.6, छिंदवाड़ा में 5, खरगोन में 4, इंदौर में 1.6, जबलपुर में 0.4 मिमी. बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में मानसून द्रोणिका जैसलमेर, अजमेर, शिवपुरी, सतना, डाल्टनगंज, दुमका होते हुए पूर्व में मेघालय-त्रिपुरा तक जा रही है। इसके अलावा राजस्थान और गुजरात पर ऊपरी हवा के चक्रवात बने हुए हैं। इस वजह से वातावरण में कुछ नमी आ रही है। इसके चलते मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर तापमान बढ़ते ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ रही हैं। शुक्ला के मुताबिक आंध्र तट पर बनने वाले संभावित सिस्टम के 31 जुलाई के बाद कम दबाव का क्षेत्र बनकर आगे बढ़ने की संभावना है। इस सिस्टम के प्रभाव से अगस्त के पहले सप्ताह में अच्छी बरसात हो सकती है।
Comments
Post a Comment