कांटाफोड़ - पिछले दिनों गुना जिले में एक युवक पर अत्याचार की घटना के विरोध में देवास के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेने के लिए नगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम होलानी के तत्वाधान में रैली निकालकर थाना परिसर में थाना प्रभारी जे आर चौहान को महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सोपा। गुना जिले में एक दलित किसान परिवार के साथ जो अत्याचार हुआ, उसके विरोध में देवास शहर कांग्रेस के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। इसके बावजूद शहर कांग्रेस पदाधिकारियों के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए, जो कि सरासर नाइंसाफी ओर तानाशाही की श्रेणी में आता है। इन उपरोक्त बातों का विरोध करते हुए नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से मांग की है कि उन पर लगाये गए प्रकरण वापस लिए जाए और गरीब किसानों पर हो रहे अत्याचारों पर अंकुश लगाया जाए। ज्ञापन के दौरान राजाराम यादव श्रीनिवास तिवारी मुकेश राठौर निर्मल पुरोहित ब्रजमोहन तिवारी सुरेश पटेल महेश बराया शिव परमार गुरमीत भाटिया कुंदन मामा विष्णु मीना अर्पित जायसवाल ललित सोनी शैलू तिवारी सरीन खान आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment