इस खबर ने बटोरी जिले में सुर्खियां
हरदा - हरदा में पालकों को एक राहत भरी खबर मिलती दिखी हालांकि ये सिर्फ एक स्कूल का निर्णय भर है साल भर की फीस माफ करने का एक्सल हाइट्स स्कूल का स्कूल के संचालक संकल्प सुरेंद्र जैन द्वारा बताया गया कि कोरोना का वैश्विक महामारी के प्रकोप से उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए एक्सल हाइट्स स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा इस पूरे वर्ष स्कूल में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं से उनकी फीस ना लेने का निर्णय लिया गया है। कोरोना वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण सभी वर्ग पर आर्थिक नुकसान हुआ जिसमें बच्चो के पालक इस सत्र में सोच में डूबे थे कि फीस कैसे पूर्ति की जावेगी पर स्कूल प्रबंधको की जनरल मीटिंग में स्तिथि को ध्यान में रखते हुए इस सत्र की फीस माफ करने का निर्णय लिया गया संस्था के मुताबिक इस विकट घड़ी में शिक्षा को सेवा का उद्देश्य रखते हुए फैसले को समाज हित मे परिणीति बनाया है एव शासन के नियमानुसार बच्चो को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा के रेगुलर प्रयास किये जा रहे है ताकि बच्चो को शिक्षा से जुड़ने के प्रयास सतत जारी भी है। वही जिले में एक स्कूल ने फीस माफ करने का निर्णय को लेकर सुर्खिया भी बटोरी आशा करते है जिले के अन्य स्कूल भी बच्चो व पालकों के हित मे सकारात्मक निर्णय लेकर राहत प्रदान कर सकते है जिन स्कूलों की बेलेंश शीट अच्छी है वो स्कूल भी इस प्रकार की राहत प्रदान कर सकते है अन्यथा निकट भविष्य में सरकार भी कुछ निर्णय लेकर पालकों के हित मे फैसला ले सकती है !
Comments
Post a Comment