पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आज खातेगांव मुस्लिम समाज के द्वारा कब्रस्तान में वृक्षारोपण किया गया
खातेगांव - खातेगांव मुस्लिम समाज द्वारा खतेगांव के कब्रिस्तान में आज वृक्षारोपण किया गया, पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए वृक्ष अत्यंत आवश्यक हे, वृक्षारोपण हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है पर्यावरण को आज के दौर में वृक्षों कि अत्यंत आवश्यकता है खातेगांव मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा हर साल वृक्षारोपण किया जाता है, इस पहल को निरंतर जारी रखने के लिए समाज के लोगों ने तय किया है कि आज कब्रिस्तान में वृक्षारोपण किया जाए ताकि पर्यावरण स्वच्छ बना रहे, खासतौर से छायादार पौधे करंज खिरनी,गुलमोहर, साथ में एलोवेरा भी लगाया गया है सभी साथियों ने वृक्षों को बड़ा होने तक जिम्मेदारी ली है यह सभी वृक्ष मुस्लिम समाज खातेगांव के द्वारा लगाए गए हैं वृक्षारोपण में आज खतेगांव जामा मस्जिद सदर गोप खा, महमूद अहमद मंसूरी,हाजी हयात मास्टर, हाजी शरीफ मास्टर, लाइकमियां, शाकिर शाह, निसार शाह, सादिक मलिक,आसिम शेख, सादिक रोमियो,रफीक शेख, साजिद अली,राजू शाह,शाहरुख शीश,सईद मंसूरी,वाशिद खान, इमरान मंसूरी,अफजल मेकेनिक, पप्पू दादा,सभी लोगों के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया
Comments
Post a Comment