राजनीतिक विचारधारा त्याग कर क्षेत्र को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन
कन्नौद - स्थानीय नगर तथा आसपास के सतवास अतबास पीपल कोटा कांटा फोड़ लोहारदा और बिजवाड़ में खातेगांव कन्नौद सतवास क्षेत्र को जिला बनाने की मांग को लेकर सभी राजनीतिक सामाजिक और प्रबुद्ध नागरिकों के साथ सभी क्षेत्र के पत्रकारों ने संयुक्त रुप से अपने अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री के नाम पर जिला का दर्जा देने के लिए मांग पत्र दिया गया। सभी क्षेत्रों से प्राप्त समाचारों में प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टी भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेश के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र को जिला बनाने की मांग को लेकर संयुक्त रूप से इकट्ठा होकर एकता का परिचय देते हुए क्षेत्र विकास की मांग को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम पर एक ज्ञापन प्रस्तुत किया इसमें स्पष्ट रूप से यह लिखा गया कि घाट नीचे के क्षेत्र कन्नौद खातेगांव सतवास को बागली जिले में सम्मिलित नहीं होना है हम इसका पुरजोर विरोध करते हुए प्रदेश शासन से विशेषकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन करते हैं कि देवास जिले में संभावित जिले के गठन में वहां के भौगोलिक स्थिति का अध्ययन करते हुए तथा पूर्व के जिला अधिकारियों के पत्रों का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री महोदय अपने द्वारा की गई घोषणा पर पुनर्विचार करें तथा क्षेत्र को प्रदेश सरकार न्याय उचित व्यवहार करते हुए घाट के किस क्षेत्र को भी जिला घोषित करें हम सब लोग राजनीतिक भावनाओं को भूल कर क्षेत्र विकास के लिए प्रदेश शासन से क्षैत्र के लिए न्याय की मांग करते हैं इस तरह के ज्ञापन के साथ सतवास कांटा फोड़ एवं बिजवाड़ के नागरिकों ने प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को अपना अपना ज्ञापन देते हुए क्षैत्र को जिला घोषित करने की मांग की है कन्नौद में भी नगर पंचायत चौराहे से भारत सरकार के द्वारा निर्देशित नियमों के तहत सोशल डिस्टेंस एवं मार्क्स लगाकर कुल 100 से अधिक लोगों ने रैली के रूप में नगर के प्रमुख मार्ग से नारे लगाते हुए श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेंद्र धुर्वे को ज्ञापन प्रस्तुत किया
ज्ञापन का वाचन पत्रकार श्री संजय शर्मा ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप सेश्री रमेश डाबी, भूतपूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री जोरावर सिंह फौजी नंदकिशोर तापड़िया,संजय नरेडी राजेश टूवाणी , पंडित प्रमोद मेहता संतोष पंडा उमेश सोनी गोविंदा दूध कैलाश परिहार मुकेश व्यास राजेंद्र श्रीवास शिबराम यादव राजाराम चौखारभारत शर्मा,राधेश्याम खत्री,ओम कुंडल,लखन अगृवाल,रिंकू दरबार,गुलाब वर्मा,सुनिता शर्मा,कुमोद तिवारी,ह्यू श्रोत्रिय,सहित गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्ध नागरिकों के साथ पत्रकारों ने प्रदेश शासन के नाम पर आज ज्ञापन देते हुए बताया कि अगर प्रदेश शासन हमारी न्यायोचित मांग को नहीं मानेगा तो हम आने वाले समय में चरणबध्द तरीके से अपने आंदोलन को जारी रखेंगे जब तक कि हमारी शासन मांग नहीं मांग लेता है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा हम आभार व्यक्त करते हैं सभी नगर के नागरिकों का जिन्होंने हमारे छोटे से अनुरोध पर अभूतपूर्व नगर को बंद रखा गया।
Comments
Post a Comment