बडवाह - कोरोना संक्रमण के इस दौर में नियमों का पालन ना करने वाले 7 प्रतिष्ठानों को पुलिस राजस्व एवं नगरपालिका के अधिकारियो ने सील किया इन सात प्रतिष्ठानों में कंटेंटनमेंट एरिया में संचालित हो रहा मिठाई का कारखाना भी शामिल है कारखाना और दुकान दोनों को सील किया गया कोरोना महामारी के चलते नगर पालिका पुलिस एवं राजस्व विभाग के द्वारा सोशल डिस्टेंस, मास्क नहीं लगाने व दुकानदारों के द्वारा नियम कानून का पालन नहीं करने पर संयुक्त रूप से कार्रवाई कर 7 दुकानों सील किया सोशल डिस्टेंस और मुंह पर नहीं मास्क लगाने व दुकानदारों के द्वारा सोशल डिस्टेंस का ग्राहकों से पालन नहीं करवाना और सेनीटाइजर दुकान में उपलब्ध नहीं रखने पर हजारो रु की सम्मिलित चालानी कार्रवाई की गई एक दूकानदार कंटेंटनमेंट एरिया में बनी मिठाई का अपनी दुकान से बेच रहा था जिससे संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा था यही कारण रहा की कारखाना और दुकान दोनों को सील कर दिया गया अगले आदेश तक सारे प्रतिष्ठान बंद रहेंगे
कोरोना महामारी का संक्रमण नगर में लगातार बढ़ रहा है और नगर इससे काफी प्रभावित हुआ है जिसके चलते ये कार्रवाई गई है और आगे भी सतत चलती रहेगी - SDM मिलिंद ढोके
Comments
Post a Comment