ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण योजना का हुआ प्रारम्भ हरदा जिले का ग्राम कोलवा बना जिले का पहला सर्वेक्षित ग्राम बना
हरदा - जिले में सफेद रंग के ड्रोन विमान से भू विवाद का निपटारा किया जा सकेगा देश मे कुछ चुनिंदा जगह ट्रायल बेस पर स्वामित्व योजना स्वरूप इसे हरदा में भी शुरू किया गया है कलेक्टर अनुराग वर्मा ने ग्राम कोलवा पहुँचकर भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण योजना के तहत किये जा रहे सर्वे कार्य का जायजा लिया। सर्वे कार्य के दौरान जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव,अपर कलेक्टर प्रियंका गोयल, अनुविभागीय अधिकारी हरदा एच.एस. चौधरी उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर वर्मा ने पौधारोपण भी किया। भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा जिले की हंडिया तहसील के ग्राम कोलवा में ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण योजना का सर्वे कार्य प्रारम्भ्ा किया गया। इस प्रकार जिले का ग्राम कोलवा जिले का प्रथम सर्वेक्षित ग्राम बना। आज जिले के ग्राम कोलवा, मंझली एवं अबगांव खुर्द में सर्वे कार्य किया गया। 25 जुलाई को जिले के अबगांवकला, अतरसमा एवं देवतलाब में सर्वे कार्य किया जाएगा। राज्य की ग्रामीण आबादी सर्वे योजना को केंद्रीय स्वामित्व योजना के अंतर्गत संचालित किए जाने हेतु हरदा जिले का चयन पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया गया है।
इस सर्वे के डेटा बेस से ग्रामीणों को मिलेगा हक..
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में ग्रामीण बसाहट का सर्वे कर अधिकार अभिलेख तैयार कर ग्रामीण जनता को उनके भू-खण्ड पर मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा। ग्रामीणों के हित में योजना के तहत तैयार किये गये डाटाबेस से पंचायत स्तर पर सम्पत्ति रजिस्टर भी तैयार किये जायेंगे। ग्रामीणों को यह सौगात "ग्रामीण आबादी सर्वेक्षण योजना" के तहत प्राप्त होगी। भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास और राजस्व विभाग के माध्यम से यह कार्य किया जाएगा।
Comments
Post a Comment