कन्नौद - स्थानीय नगर में झूलनी एकादशी पर नगर के मंदिरों से काफी विलंब के साथ विमानों को ट्रैक्टर ट्राली और थैलों पर रख कर बगैर अखाड़े के ताला ऊपर ले जाया गया जहां जलवा पूजन करने के बाद पुनः विमान अपने-अपने मंदिरों में पहुंच गए इस बार 100 साल के रिकॉर्ड में पहली बार विमानों पर ना तो प्रकाश व्यवस्था थी ना ही सड़कों पर दर्शनार्थी दिखाई दिए हर साल जो राजनेताओं का जमावड़ा होता था वह भी इस बार नदारद था प्रतिवर्ष अनुसार शासन के निर्देश के अनुसार विमानों को थैलै या ट्रैक्टर के सहारे तालाब स्थित शिव मंदिर ले जाया गया जहां पर जलवा पूजन के साथ आरती उतारी गई और पुणे विमान अपने-अपने मंदिरों में ले जाए गए इस बार विमान उत्सव में ना तो अखाड़े थे ना ही जनमानस और ना ही पुलिस बल था साल के वीरान पड़ी थी जिस पर कुछ कार्यकर्ताओं के साथ भोले शंभू भोलेनाथ के जयकारों के साथ विमान निकालें मंदिर में ही महिलाओं ने जाकर भगवन की पूजन अर्चना की गई।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment