शाजापुर - न्यायालय विशेष न्यायाधीश जिला शाजापुर द्वारा आरोपी देवीसिंह उर्फ देवसिंह पिता हेमराज कंजर निवासी ग्राम पम्पापुर थाना सलसलाई जिला शाजापुर का जमानत आवेदन निरस्त किया गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना सुनेरा द्वारा कार्यवाही करते हुए शासकीय हाईस्कूल निपानिया डाबी के सामने रोड पर पंचो के समक्ष आरोपी से कच्ची हाथ भट्टी की शराब दो केनों में 35-35 लीटर कुल 70 लीटर जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का जमानत आवेदन पत्र आज न्यायालय द्वारा निरस्त किया गया। राज्य की ओर से अति. लोक अभियेाजक शाजापुर निर्मल सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से उपस्थित होकर जमानत आवेदन पर आपत्ति की।
Comments
Post a Comment