जिले का किसान परेशान, चौकड़ी सोसायटी से चने के भुगतान का मामला
हरदा - हरदा जिले के किसान ने अपनी मेहनत से सींचकर बोई चने की फसल को चौकड़ी सोसायटी को सरकार की बनाई नीति समर्थन मूल्य पर विश्वास के साथ चना बेचा और भुगतान के नाम पर हिला हवाला कर देने का आश्वासन दिया गया पर सहकारिता के कृत्य से त्रस्त होकर 72 घँटे पहले दी चेतावनी पर खरा उतर कर आज अपनी जीवन लीला को समाप्त करने तक का निर्णय लिया और जहर गटक लिया। सहकारी समिति चौकड़ी में समर्थन मूल्य पर चना बेचने वाले एक किसान ने गुरुवार सुबह गांव में स्थित समिति कार्यालय के बाहर जहर खाकर जान देने की कोशिश की। किसान सहित अन्य ने दो दिन पहले जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी कि 72 घंटे में चने का भुगतान नहीं मिला तो वे फंदा लगाकर जान दे देंगे। दो दिन में स्थिति नहीं बदली तो गुरुवार सुबह किसान छोटू उर्फ सूरज विश्नोई निवासी नीमगांव अपने साथियों को साथ लेकर समिति कार्यालय पहुंच गया। वे यहां फंदा लगाने के लिए खंटे गाडऩे की तैयारी में थे। मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया था। इसी दौरान किसानों ने प्रशासन और सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त अखिलेश चौहान का नाम लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर में सूरज ने एक शीशी निकाली और गटक ली। यह देखते ही वहां हड़कंप मच गया। जहर गटकने वाला किसान मौके से भागा तो अन्य लोग और पुलिस भी उसके पीछे गई। सूरज को तत्काल जिला मुख्यालय के एक निजी नर्सिंग होम लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बीते दिनों खिरकिया तहसील की चौकड़ी सोसायटी में फर्जी नामो पर लाखों करोड़ों के वारे न्यारे सोसायटी संचालन की देखरेख में हुए थे तब से विभाग की जाँच जारी है पर किसानों को भुगतान लटकने से उन्हें आर्थिक तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था !
Comments
Post a Comment