खरगोन - जिला मुख्यालय पर जिले के भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष मा. दत्तु जी मेढे ओर खरगोन जिला अध्यक्ष सुनील चौहन के नेतृत्व में सेकडो कार्यकर्ताओं ने देश की समस्याओं के लिए कलेक्टर के माध्यम से महामाहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन के माध्यम से आवगत कराने हेतु आवेदन पत्र दिया गया. सरकारी क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक, अन्य निजी क्षेत्र में आरक्षण, युवाओं को रोजगार, एवं किसान विरोधी विधेयको को रदद किये जाने, के संदर्भ मे खरगोन जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. वर्तमान केन्द्र सरकार कल्याणकारी राज्य की आवधारणा को छोडकर जातिवाद एवं पुजिवादी व्यवस्था को देश पर थोप रही है. भाजपा सरकार ने उदृयोगपतियो के हवाले रेलवे बैक एलआईसी ओएनजीसी एवं अन्य सभी संस्थानो का निजीकरण करके पुजिपतियो के आगे नतमस्तक होने में व्यस्त हैं इस कारण हम आवेदनकर्ता निम्न मांगे करते है
1 राष्ट्हित की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकारी संस्थाओं उपकृमो विभागो का निजीकरण तत्काल प्रभाव से रोका जाए 2 निजी क्षेत्रो मे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय को आनुपातिक प्रतिनिधित्व को सुनिश्चत किया जाये
3 लैटरल इन्टरी ऑउट सोसिग एवं संविदा जैसी छात्र विरोधी नितियों को त्याग कर छात्रों युवाओं को रोजगार सुनिश्चित किया जाये 4 सफाईकर्मियों की अस्थायी नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से स्थाई नियुक्ति सुनिश्चित किया जाये 5 वर्तमान सत्रह मे पास किया गया 3 किसान विरोधी विधेयको को तत्काल प्रभाव से रदद किया जाये
Comments
Post a Comment