अब पूरे मांधाता में नारायण नारायण हो जाएगा रे, अभी तो सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर तो अभी बाकी है - मुख्यमंत्री शिवराज
पुनासा - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मांधाता विधानसभा क्षेत्र में दो बार दौरा टला तीसरी बार तय तारीख 23 सितम्बर क़ो पुनासा तहसील में पहुंचे । उत्कृष्ट विद्यालय के स्टेडियम में उन्होंने 15 हजार से अधिक जन समुदाय के बीच उन्होने को 44 करोड रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करते हुए प्रत्याशी नारायण पटेल द्वारा कांग्रेस पार्टी छोड़ विधायक पद से इस्तीफा दिए जाने वाले घटनाक्रम को सार्वजनिक करते हुए कहा कि जहां आज के समय में कोई पंच का पद तक नहीं त्यागता है, वहां नारायण पटेल ने विधायक का पद त्याग दिया । जब नारायण पटेल मेरे पास आए तो मैंने इन्हें दो बार मना किया की आप अच्छी तरह से सोच समझ लो यह विधायक का पद है जिसे आप त्याग रहे हो । लेकिन इन्होंने मुझसे कहा कि मुख्यमंत्री जी मैं बहुत सोच समझ कर के आया हूं , मुझे जनता ने क्षेत्र के विकास के लिए चुना है और कांग्रेस पार्टी में मैं उपेक्षित हो रहा हूं अब जनता मुझसे अपेक्षा रखती है । ऐसे में मेरे पास अब कोई विकल्प नहीं है । मैं भाजपा में क्षेत्र की जनता से किए गए वादे पूरे करने के लिए अपने विधायक पद से त्याग पत्र दे रहा हूं । पटेल की यह बात सुनकर मैंने भी इन्हें स्वीकार किया और मैं आज आप सभी को यह विश्वास दिलाता हूं,की नारायण पटेल द्वारा मांधाता विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए जों मांग की गई थी ,मै उन सभी मांगों को पूरा कर रहा हूं साथ जैसे मुंदी को तहसील का दर्जा, पुनासा को नगर पंचायत का दर्जा, ओमकारेश्वर में रहने वालों को पट्टे, नर्मदा नगर वालों को आवासीय पट्टे, सिंगाजी स्थल को धार्मिक पर्यटन स्थल घोषित करना, सभी मांगों को पूरी करने आया हूं । पूर्व भी मैं मुख्यमंत्री था अब पुनासा आया था, आज मुझे लोकेंद्र सिंह तोमर की याद आ गई है नारायण पटेल की , ही तरह वह भी मुझसे इसी तरह से मांगे मनवा लेते थे , आज मैं फिर मांधाता विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने आया हूं, और आगे भी नारायण पटेल के द्वारा की गई जनहित की सब मांगे पूरी की जाएगी । अब पूरे मांधाता में नारायण नारायण हो जाएगा रे , अभी तो सिर्फ यह ट्रेलर है पिक्चर तो अभी पूरी बाकी है ।
बीते 15 माह की कांग्रेस सरकार से आमजन त्रस्त हो चुका था । दो लाख के कर्ज माफी को लेकर बनी सरकार नें मात्र छः हजार करोड़ का कर्ज माफ करा हैं वह भी खाते में नहीं आए हैं । कोरोना काल में जब हमको फसल खरीदनी पड़ी तो मैं घबरा रहा था कि कैसे खरीद पाएंगे लेकिन मैंने प्रशासन से कहा कि कोई किसान छूट ना जाए लेकिन हमने रिकॉर्डेड एक करोड़ 29 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीद कर पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया और मध्य प्रदेश नंबर वन पर आ गया । स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत हम ₹10000 बगैर ब्याज का छोटे व्यवसायियों को उनका रोजगार चलाने के लिए दे रहे हैं जिसकी पूरी गारंटी हम ले रहे हैं । स्वयं सहायता समूह के द्वारा कोरोना काल में आश्चर्यजनक कार्य किया गया । पीपीई कीट तक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई । स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित वस्तुओं की ब्रांडिंग हमारे द्वारा की जाएगी । स्कूलों में दिए जाने वाले ड्रेस स्वयं सहायता समूह के द्वारा तैयार की जाएगी ।भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के ₹6000 की राशि के साथ अब रमध्य प्रदेश किसान सम्मान निधि 4000 भी दी जाएगी । इस तरह किसान को प्रति वर्ष निश्चित रूप से ₹10000 किसानों के खाते में सरकार के द्वारा दिए जाएंगे । जनहित के लिए कर्ज लेने में भी पीछे नहीं हटूंगा । मुझे जनता के लिए कर्जा लेने में कोई संकोच नहीं है । मध्यप्रदेश भी आत्मनिर्भर बने इसके लिए मुझे आपके सहयोग और आशीर्वाद की आवश्यकता है । नारायण पटेल ने आपके लिए विधायक जैसे पद से त्याग पत्र दिया है आपको उन्हें अपना आशीर्वाद देना है जिससे मैं टेंपरेरी से परमानेंट मुख्यमंत्री बन जाऊं।
नंदकुमार सिंह चौहान ने अपने संबोधन मे़ कहा कि यह चुनाव नारायण पटेल नहीं आपके मामा और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान लड़ रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहे इसलिए आपको विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाना है । नंदकुमार सिंह चौहान ने इंदिरा सागर बांध से प्रभावित बेरोजगारों के लिए एनएसडीसी में नौकरी दिलाने के लिए मांग करते हुए कहा कि एन एच डी सी के बड़े अधिकारियों द्वारा यूपी और बिहार के लोगों को यहां नौकरी पर रखा गया है ,जबकि यहां के लोगों के द्वारा इस परियोजना अपना त्याग किया है आपको इनकी आवाज के साथ अपनी आवाज जोड़ना है औऱ भारत सरकार तक पहुंचाना है ,किल्लोद ब्लाक भी इँदिरा सागर बांध के कारण चारों तरफ पानी से घिर चुका है यहां पहुंचने के लिए कृषि मंत्री कमल पटेल की विधानसभा से होकर aआना जाना करना पड़ता है हालांकि एक छोटा सा ब्लॉक है लेकिन आने जाने क्या सुविधा को देखते हुए इसे भी तहसील का दर्जा दिया जाए ।
मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जहां 2003 में 90 मेगावाट बिजली बनती थी आज वहां 18000 मेगावाट से अधिक बिजली बन रही है आज प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध है सिंचाई की बात करें तो पहले साढ़े सात लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित होती थी 842 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित हो रही है हमारा संकल्प है कि भविष्य में सिंचाई का रकबा बढ़ कर अस्सी लाख हेक्टर तक पहुंचे । मध्य प्रदेश को पांच बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिला है । मध्यप्रदेश का सर्वांगीण विकास करने के लिए शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के लगातार मुख्यमंत्री बने रहे इसके लिए नारायण पटेल को अपना आशीर्वाद दे ।
शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बाद में है पहले वें खुद एक किसान है मैं खुद भी कृषि मंत्री बाद में हूं पहले मैं एक किसान हूं । किसान की पीड़ा किसान ही समझता हैं क्षेत्र के किसानों को चिँता करने की आवश्यकता नहीं है पूरे मांधाता क्षेत्र में फसल का सत प्रतिशत नुकसानी का सर्वे ईमानदारी के साथ करवाया गया है ।
उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल ने कहा कि मैंने काफी सोच समझकर अपने क्षेत्र की जनता के हित में अपने पद का त्याग किया है । मेरा सपना है कि मान्धाता विधानसभा क्षेत्र मध्यप्रदेश में विकास के मॉडल के रूप में जाना जाए । विपक्षियों के पास मेरे खिलाफ बोलने के लिए दो ही बातें हैं वह मुझे गद्दार औऱ दलबदलू ही कह सकते हैं । उनकी बातों का जवाब आप सभी को चुनाव में देना है । कार्यक्रम में खण्डवा विधायक देवेंद्र वर्मा, पँधाना विधायक राम दागोरे ,भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, परमजीत सिह नारंग ,राजपाल सिह तोमर, देवेंद्र सिह सोलँकी, शशि कपूर, दीपक पटेल गोविंदसिंह तोमर, सूरजपाल सिंह सोलंकी,सखाराम यादव, श्याम सिह मौर्य, प्रीतम पटेल, विजयवहादुरसिंह तोमर, दिग्विजय सिंह तोमर, अंतरसिंह बारे, मोहन राठौर, अनिता श्रीवास्तव, गंगा प्रसाद, जगदीश सनखेड़िया, चंदू पवार, शैलेंद्सिंह तोमर, अवतारसिंह खनुजा, देवीकिशन चौधरी। चटेकेले, दीना पवार, महेश चौधरी, प्रीतम पटेल, दीपफ पटेल, संटू दादा मौजूद थे शुभम सोनी, गोविंद मालाकार , अजय राठौर , दीपक फुल माली, पवन खंडेलवाल व अन्य ऊपस्तिथ थे ।
Comments
Post a Comment