दलित की शवयात्रा को रोकने वालों पर कड़ी कार्रवाई व बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जी परमार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की
खातेगांव - ग्राम चटवाड़ा तहसील देपालपुर जिला इंदौर थाना बेटमा के अंर्तगत दिनांक 10/09/2020 को दलित महिला कमलाबाईं पति हिंदू सिंग उम्र 65 की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। दलित महिला की शवयात्रा को गांव के दबंगों द्वारा हथियारों के बल पर रास्ते में ही रोक दिया गया तथा श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार नहीं करने दिया गया। घटना से दुःखी होकर बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में दलित समाज ने गांव के मुख्य मार्ग पर शव के साथ लगभग 9 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। किन्तु गांव के दबंगों ने मानवता को शर्मसार करते हुए दलित समाज को जातिसूचक गालियां देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार व दलित समाजजनो के साथ मारपीट की तथा मौलिक अधिकारों का हनन किया। घटना स्थल पर बेटमा पुलिस मौजूद थी किन्तु मूकदर्शक बनी हुई थी पुलिस प्रशासन के द्वारा कोई भी करवाई नहीं की गई व तहसीलदार बजरंग बहादुर द्वारा किसी भी प्रकार की करवाई नहीं की गई, आज आजादी के 73 साल बाद भी हमारे साथ जानवरो जैसा व्यवहार किया जाता है हमारे लोगों के साथ जातिवाद भेदभाव किया जाता है। शवयात्रा को रोकने वाले दबंग लोगों पर कड़ी करवाई कि जाए व मनोज जी परमार को सुरक्षा प्रदान की जाए। उपस्थित कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष ओम भाई भावसार महिला विंग जिला अध्यक्ष सरिता मालवीय तहसील अध्यक्ष श्यामलाल मंशोरे ,वरिस्टय सामाजिक कार्यकर्त्ता डॉ राजेश मशोरे,सुमित पलश्या,केदार सावले, रामदेव पंचोली, बलराम मालवीय दिलीप परमार, देवीराम राठौर, रेवाराम हरियाले, हरिराम मंडलोई कोदर कर्मा आदिवासी समाज विकास समिति सतवास अध्यक्ष भाई बलराम पप्पू कर्मा चिंताराम भुजरिया भोलू कर्मा रूपसिंह ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश मंडलोई हीरालाल गोयल प्रहलाद मेहरा उमेस मंडलोई गोपाल चावरे माखन चौहान श्यामलाल चावरे बलराम मंशोरे बलराम सिरसोट राजाराम राम भरोश जितेन्द्र गोयल अभिशेक पवार लोकेश मालवीय दिनेस मंशोरे लखन मेहरा लोकेश कर्मा ।
Comments
Post a Comment