इंदौर - देश की तीसरी निजी ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस जल्द शुरू होगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने ट्रेन का संचालन करने वाली एजेंसी को इस संबंध में तैयार रहने को कहा है। ट्रेन शुरू करने से पहले रेलवे बोर्ड से औपचारिक अनुमति मांगी गई है। सितंबर के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले सप्ताह में ट्रेन संचालन की अनुमति मिल सकती है। आइआरसीटीसी की यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन संचालित होती है। सप्ताह में दो दिन ट्रेन लखनऊ-कानपुर और एक दिन प्रयागराज-कानपुर रूट से चलती है। कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान ही इस ट्रेन को भी बंद कर दिया गया था। आइआरसीटीसी ने ट्रेन की व्यवस्थाएं संभालने वाली एजेंसी को स्टाफ और अन्य तैयारियां पूरी करने के दिशानिर्देश दिए हैं। ट्रेन शुरू होने से इंदौर के यात्रियों को कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद और वाराणसी के लिए बेहतर विकल्प मिल सकेगा। वैसे भी इस ट्रेन को यात्रियों ने काफी पसंद किया है। रेलवे बोर्ड पैसेंजर एमिनिटीज कमेटी के पूर्व सदस्य नागेश नामजोशी ने बताया कि कुछ ट्रेनें 10 अक्टूबर के आसपास शुरू करने की तैयारी है। उनमें काशी महाकाल एक्सप्रेस भी शामिल है। इंदौर से रीवा और इंदौर से भोपाल के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस शुरू करने की मांग भी की जा रही है। दोनों ट्रेन मध्यप्रदेश राज्य की हैं, इसलिए तकनीकी रूप से उनका संचालन शुरू करने में समस्या नहीं है।
काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने की औपचारिक सूचना अभी आइआरसीटीसी से नहीं मिली है। इंदौर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन जल्द शुरू हो सकती है। इसका प्रस्ताव अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के पास भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर तत्काल ट्रेन चला दी जाएगी। जहां तक इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस का सवाल है तो महाराष्ट्र सरकार राज्य में ज्यादा ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दे रही है।
-विनीत गुप्ता, डीआरएम, रतलाम रेल मंडल
Comments
Post a Comment