इन्दौर - जिलें को अवैध शराब माफियाओ के चंगुल से मुक्त कराने के उद्देश्य से आबकारी आयुक्त के दिशा निर्देशन मे व सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी के मार्गदर्शन में एव कंट्रोलर राजीव द्विवेदी के निर्देशन में जिले भर मे आबकारी टीम लगातार अवैध मदिरा पर नियंत्रण हेतु कार्रवाई कर रही है।तत्सबंध में सहायक आयुक्त आबकारी राज नारायण सोनी ने बताया कि 23 सितंबर 2020 को वृत्त बाल्दा कालोनी व काछी मोहल्ला के संयुक्त बल द्वारा इमोजी लाइन सेंट्रल एक्साइज आवासीय क्षेत्र के मकान संख्या एजी 22 से देसी मदिरा की सात पेटियां जिसमें ब्लेंडर प्राइड विदेशी मदिरा की दो पेटियां रॉयल स्टैग विदेशी मदिरा की 11 पेटियां किंगफिशर की 3 पेटियां जप्त की गई। जब्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग ₹2,25,000 है ।इस कार्रवाई में वृत्त काछी मोहल्ला की आबकारी उपनरीक्षक श्रीमती मीरा सिंह वृत्त बालदा कालोनी के आबकारी उपनरीक्षक राजेश तिवारी एवं उनकी टीम सहित वृत्त पलासिया के स्टाफ तरुण इंगले आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।गौरतलब रहे कि इन दिनों आबकारी टीम की शराब माफियाओ के विरुद्ध लगातार की जा रही धुंआधार बल्लेबाजी से अवैध शराब का संग्रहण एव विक्रय एव परिवहन करते वाले शराब माफियाओ मे हडकंप मच गया है।
Comments
Post a Comment