हरदा - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदाय करने हेतु राशि जारी की तथा कक्षा 12वीं में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान जिले के 211 विद्यार्थियों के खाते में प्रति लेपटॉप 25 हजार रूपये के मान से 52.75 लाख रूपये की राशि अंतरित की गई कलेक्ट्रेट एनआईसी में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री अमरसिंह मीणा, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल एवं श्री जे.पी. सैयाम द्वारा प्रतीकस्वरूप सेंट जोन्स कोएड स्कूल खिरकिया की छात्रा कोयना जैन एवं दिव्या दशोरे, सरस्वती विद्या मंदिर हरदा के छात्र सचिन पटवारे, सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल टिमरनी की छात्रा श्रुति पालीवाल एवं डॉ. बी. आर अम्बेडकर उत्कृष्ट उ.मा.वि. हरदा के छात्र अमन राठोर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। सांसद प्रतिनिधि श्री अमरसिंह मीणा ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment