इंदौर - कोरोना जोन बने इंदौर में बढ़ रही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को देखते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने नकली कंकाल के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस ने पूछा कि शहर की जनता बन रही कंकाल कब सड़कों पर आओगे 'शवराज-महाराज'. उन्होंने CM शिवराज को 'शवराज' बताकर इंदौर में हो रही अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही पर जवाब मांगा.
नारें लिख कर जताया विरोध
कांग्रेस ने पोस्टर पर नारें लिखकर प्रशासन की लापरवाही के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया और उनका विरोध किया. एक पोस्टर पर लिखा है कि श्मशानों में करना पड़ रहा है दो-दो घंटे का इंतजार, सड़कों पर कब आओगे शवराज-महाराज. तो वहीं एक में लिखा है कि शहर की जनता बन रही कंकाल कब सड़कों आओगे 'शवराज-महाराज'.
सिंधिया ने कहा था सड़कों पर आएंगे
कांग्रेस के प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने कहा कि जनता कोरोना काल में परेशान हो रही है, उनके पास पैसे नहीं है और सिंधिया-शिवराज को सांवेर की रैली में 7-8 करोड़ रुपये खर्च करना है. उन्होंने पूछा सिंधिया जो कि अब गद्दार हो गए है, उन्होंने जनता की मदद के लिए सड़कों पर आने को कहा था, लेकिन आए नहीं.
26 को हो रही भाजपा रैली पर साधा निशाना
कांग्रेस सचिव ने कहा कि आने वाले 26 सितम्बर को शिवराज और सिंधिया उपचुनाव के लिए रैली करने आ रहे हैं. उन्होंने कहा यहां जनता को पैसे देने के बाद भी इलाज नहीं मिल रहा है और आपको उपचुनाव की पड़ी है. उन्होंने कहा कि यहां लाशें पड़े-पड़े कंकाल बन रही है, लाशों को फ्रिज में रखकर भूला जा रहा हैंं, यहां तक कि बड़े अस्पतालों में तो मृतक को चूहें कुतर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तो अतिथि शिक्षक भी सड़कों पर आ गए हैं आप कब उनके हितों के लिए काम करेंगे.
Comments
Post a Comment