झांसी- पुणे-झांसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से हरदा रुकेगी ! बुधवार और गुरुवार रहेगा स्टॉपेज
हरदा - हरदा के यात्रियों को ट्रेन से सफर करने के लिए अब लॉक डाऊन के बाद अब रेलवे ने त्यौहारी सीजन पर झांसी- पुणे-झांसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 04183 झांसी से पुणे साप्ताहिक (बुधवार) स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक 6 ट्रिप और वापसी में ट्रेन 04184 पुणे से झांसी साप्ताहिक (गुरुवार) स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक 6 ट्रिप चलेगी। इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 द्वितीय श्रेणी शयनयान 6 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआर सहित 17 कोच रहेंगे झांसी-पुणे ट्रेन नंबर 04183 अप रूट में झांसी से दोपहर 12.50 बजे चलकर रात 8.35 बजे हरदा स्टेंशन पहुचेगी एव डाऊन रूट से ट्रेन पूना से दोपहर 3.15 बजे से चलेगी जो हरदा स्टेंशन पर रात 1.55 बजे हरदा स्टेंशन पहुचेगी ।
Comments
Post a Comment