श्री रामकिशोर कावरे राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) ने देवास में जिला आयुष कार्यालय के नव-निर्मित भवन का किया लोकार्पण
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - श्री रामकिशोर कावरे राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) ने देवास में 91.94 लाख रूपये की लागत से नव-निर्मित जिला आयुष कार्यालय के भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री कावरे को मां तुलजा भवानी एवं मां चामुण्डा की तस्वीर एवं औषधीय पौधा भेंट किया गया। इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा, श्री राजीव खंडेलवाल, विधायक प्रतिनिधि श्री रवि जैन, श्री फूलसिंह चावड़ा, उप संचालक आयुष डॉ. पीसी शर्मा, संभागीय आयुष अधिकारी श्री प्रदीप कटियार, जिला आयुष अधिकारी डॉ. बाथम सहित आयुष चिकित्सकगण एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
श्री रामकिशोर कावरे राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भारत सहित विश्व के कई देशों में जनता ने जिस चिकित्सा पद्धति पर विश्वास जताया वह भारत की प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति है। यह हमारे भारत देश के लिए गर्व की बात है। श्री कावरे ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति ने कोरोना काल में अपनी सार्थकता साबित की है। आयुर्वेदिक विभाग द्वारा तैयार किये गये त्रिकूट काढ़ा ने कोरोना संक्रमण जैसे महामारी के संकटकाल में आम जनता को काफी राहत पहुंचाई। आयुष विभाग द्वारा घर-घर काढ़ा पहुंचाकर आयुर्वेद के प्रति लोगों की रूचि को बढ़ावा दिया है।
आयुष राज्यमंत्री श्री कावरे ने कहा कि चिकित्सा का कार्य सेवा का कार्य है और सेवा का कार्य सौभाग्य से मिलता है। अत: चिकित्सकगण सेवाभाव से कार्य करें। उन्होंने विभागीय अमले से कहा कि चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करें। कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहें तथा आने वाले मरीजों का समुचित उपचार करें। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है कि विभागीय अमला आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को अपनाये और आयुर्वेदिक दवाइयों का अधिकाधिक उपयोग करें।
इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा, श्री राजीव खंडेलवाल, विधायक प्रतिनिधि श्री रवि जैन, श्री फूलसिंह चावड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उप संचालक आयुष डॉ. पीसी शर्मा ने कोरोना काल में विभाग द्वारा किये गये कार्यों एवं गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
Comments
Post a Comment