देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - म.प्र. पब्लिक हेल्थ 1949 के तहत संक्रामक रोग ( कोविड-19 ) के तहत संक्रामक रोग की रोकथाम हेतु जारी निर्देशों के उल्लंघन करने पर एमपीडब्ल्यू उपस्वास्थ्य केन्द्र नयापुरा विकासखंड बागली के श्री संदीप सिसोदिया को निलंबित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व अनुभाग बागली के पत्र द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार एमपीडब्ल्यू उपस्वास्थ्य केन्द्र नयापुरा विकासखंड बागली श्री संदीप सिसोदिया द्वारा शासन के निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है। साथ ही तथा वरिष्ठ अधिकारी के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। म.प्र . पब्लिक हेल्थ 1949 के तहत संक्रामक रोग ( कोविड -19 ) के तहत संक्रामक रोग की रोकथाम हेतु जारी निर्देशों के उल्लंघन किया जाने एवं म.प्र. शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अधिसूचना द्वारा एवं अत्यावश्यक सेवा संधारण तथा विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979 की धारा 4 एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 187, 188, 269, 270, 271 के अंतर्गत एवं समस्त शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय संस्थाओं की समस्त प्रकार की स्वास्थ्य सेवा को अत्यावश्यक सेवाओं में होने के बावजूद निर्देशों का उल्लंघन करते हुए कोविड -19 महामारी के दौरान जनहित में कोविड-19 टीकाकरण कार्य, सर्वे कार्य नहीं किया जाना एवं कर्तव्यस्थल पर उपस्थित नहीं होना खेदजनक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही के योग्य पाया गया। इनका उक्त कृत्य म.प्र . सिविल सेवा ( आचरण ) 1965 के अंतर्गत कदाचरण की श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि म.प्र. सिविल सेवा ( वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील ) नियम 1966 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्री संदीप सिसोदिया, एमपीडब्ल्यू उपस्वास्थ्य केन्द्र नयापुरा विकासखंड बागली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबनकाल में इनका मुख्यालय कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास रहेगा। निलंबनकाल में इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment