1 सितंबर से एडमिट कार्ड कर सकेंगे डाउनलोड।
भोपाल (ब्यूरो) - एमपी बोर्ड (माध्यमिक शिक्षा मंडल) भोपाल ने 10वीं और 12वीं के पाठ्यक्रम की विशेष परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 10वीं और 12वीं यह परीक्षा प्राइवेट और रेगुलर छात्रों के लिए 6 सितंबर से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षा 6 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक और 12वीं की परीक्षाएं 21 सितंबर तक चलेंगी। मंडल के पीआरओ एसके चौरसिया ने बताया कि दोनों का समय सुबह 9 बजे से 12बजे तक रहेगा। दोनों परीक्षाएं एक साथ होंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 1 सितंबर से एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर अपना प्रवेश पत्र ले सकेंगे। नियमित एवं प्राइवेट छात्रों की प्रयोगिक परीक्षाएं उन्हें आवंटित केंद्र पर परीक्षा अवधि के दौरान ही आयोजित की जाएंगी। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि एवं समय की जानकारी के लिए छात्र संबंधित केंद्र के केंद्राध्यक्ष से संपर्क कर ले सकता है। मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी जानकारी उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment