इंदौर जन आशीर्वाद यात्रा में कांग्रेस पर जम कर बरसे सिंधिया
इंदौर (निप्र) - मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इंदौर से मेरा 20 साल पुराना रिश्ता रहा है. जन आशीर्वाद यात्रा का मकसद जनता से सतत संवाद रखना है. इंदौर के विकास और प्रगति के लिए मैं हमेशा संकल्पित रहा हूं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का मेरा संकल्प है. आजादी के बाद से जितने एयरपोर्ट बनाए गए थे उसे पिछले 7 साल में मोदी सरकार में दोगुना कर दिया है. हमारा संकल्प एमपी के लिए भी है. प्रदेश के 4 शहरों के एयरपोर्ट को विकसित किया गया है और 5 वें एयरपोर्ट खजुराहो को भी विकसित किया जा रहा है. महंगाई के मुद्दे पर सिंधिया ने कहा कि कोरोना काल के बाद अब हम तेजी से महंगाई पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. ये देश का नही विश्व का मुद्दा है. इसलिए महंगाई और आर्थिक प्रगति के बीच तालमेल बनाना पड़ रहा है. 70 साल से भारत 85 प्रतिशत तेल आयात करता है. हम आत्मनिर्भर नही हो पाए, पर अब अब आत्मनिर्भर होने का प्रयास कर रहे है. 2004 से 2014 तक की सरकार ने कंपनियों को ऑइल बांड इशू किये उसका ब्याज ही काफी है. जो बोझ सरकार और देश की जनता भुगत रही है. सिंधिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रात-दिन मेहनत कर रहे हैं. बाढ़ हो या कोरोना वे अपनी सेहत का ख्याल किए बिना जुटे हुए हैं. 2023 के चुनाव में भी हम सब मिलकर उनके लिए कार्य करेंगे.इंदौर में मीडिया को संबोधित करने से पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजमाता सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे जमकर लगाए गए. उन्होंने बीजेपी ऑफिस में नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की.
मुख्यमंत्री बनने मेरी कोई अभिलाषा नहीं
मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केवल जनता की सेवा करना मेरी अभिलाषा है. महाराज मेरा अतीत था, ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरा वर्तमान है. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोरोना काल और बाढ़ पीड़ितों के लिए बहुत काम किया. वो लगातार काम कर रहे हैं. अपनी सेहत पर भी ध्यान नहीं दे पा रहे. वहीं, बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गैरमौजूदगी पर सिंधिया ने कहा कि विजयवर्गीय के साथ मिलकर इंदौर का विकास करेंगे. उनके बेटे मेरे हर कार्यक्रम में रहते हैं. उन्होंने कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी पर जल्द गाइडलाइन बनाई जाएगी. लोगों को ड्रोन उड़ाने के लाइसेंस जारी किए जाएंगे.
Comments
Post a Comment