उज्जैन (निप्र) - उज्जैन की सबसे बड़ी कृषि मंडी (चिमनगंज मंडी) में शुक्रवार दोपहर मंडी व्यापारी से महिलाओं व बच्चों की एक गैंग ने 4 लाख 50 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया. दरअसल घटना के वक्त दुकान पर बैठे व्यापारी रूपेश कुमार के मुताबिक कुछ महिलाएं व बच्चे उनसे पैसे की डिमांड कर रहे थे. जिसपर व्यापारी ने मना किया तो गैंग में शामिल महिलाओं ने व्यापारी से दुकान की सफाई के लिए कहा कि हम सफाई कर देते हैं, लेकिन कुछ पैसे दे दो. जिस पर व्यापारी ने दुकान के कर्मचारियों से सबको भगाने के लिए कहा इतने में गैंग ने व्यपारी को चकमा देकर गल्ले में रखा 4.50 लाख कैश से भरा काला बैग निकाल लिया और भाग गई. वहीं थाना प्रभारी चिमनगंज जितेंद्र भास्कर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि रूपेश कुमार की मंडी में अनाज की दुकान है. जहां कुछ पारदी समाज की महिलाएं पहुंची और उन्हें झांसे में लेकर गल्ले में रखा कैश का काला बैग गायब कर दिया. दो महिलाओं को संदेह के आधार पर रोका है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले में जांच की जा रही है.
पैरों में गिरकर माफी मांगने लगीं
पैसे लेकर जब भाग महिला भाग रही थी तो व्यापारी और उनके साथियों ने दो महिलाओं को पकड़ लिया. जिसके बाद वह व्यापारियों के पैर में गिरकर माफी मांगने लगीं. व्यापारियों ने आरोपी महिला को पुलिस के हवाले कर दिया.
एक महीने में तीसरी घटना
बता दें कि महीने भर में व्यापारियों के साथ घटी ये तीसरी घटना है. इससे पहले थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में एक बीड़ी व्यापारी के ड्राइवर व मुनीम को बीच सड़क पर रोक कर करीब 4 लाख की लूट की घटना को चाकू की नौक पर अंजाम दिया था दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुजुर्ग कूलर व्यापारी को रंगदारी कर चाकू मारे थे. हालांकि दोनों ही मामलों में पुलिस ने खुलासा कर दिया था.
Comments
Post a Comment