भोपाल (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश सरकार ने शुक्रवार शाम में निगम मंडल में नियुक्तियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई सिंधिया समर्थकों को जगह मिली है. अब कांग्रेस ने इस पर नाराजगी जाहिर की है. कांग्रेस ने इन नियुक्तियों को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है और आरोप लगाया कि सरकार इन नियुक्तियों के जरिए पंचायत चुनाव को प्रभावित करना चाहती है.
'जयचंदों को तोहफा'
कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा कि निगम मंडल की नियुक्तियां जयचंदों को तोहफा है. भाजपा इन जयचंदों के जरिए पंचायत चुनाव को प्रभावित करने में लगी है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव के चलते आचार संहिता लागू है, ऐसे में इन नियुक्तियों से आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है.
बता दें लंबे इंतजार के बाद सरकार ने निगम मंडलों में 16 अध्यक्षों और 9 उपाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. इस लिस्ट में सिंधिया समर्थक 5 नेताओं को जगह मिली है. जिनमें इमरती देवी, गिर्राज दंडोतिया, जसवंत जाटव, मुन्ना गोयल और रघुराज कंसाना का नाम शामिल है. इमरती देवी को उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उन्हें भी निगम मंडल की नियुक्तियों में एडजस्ट किया गया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नवनियुक्त नेताओं को ट्वीट कर बधाई दी है.
Comments
Post a Comment