इंदौर (ब्यूरो) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर के दौरे पर रहेंगे. वह यहां चल रहे मेट्रो के काम की समीक्षा करेंगे, इसके साथ ही इंदौर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और पीएम आवास योजना के तहत निर्मित मकानों का लोकार्पण भी करेंगे. सीएम शिवराज 16 एलिवेटेड स्टेशनों का भूमि पूजन करेंगे. जिनमें से सबसे पहला मेट्रो स्टेशन शहर के चंद्रगुप्त चौराहे पर बनाया जाएगा. मेट्रो के सेकंड पेज में बनने वाले 10 प्वाइंट 9 किलोमीटर के व्हाई डस और 16 एलिवेटेड स्टेशनों का भूमि पूजन भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करेंगे. आपको बता दें कि इंदौर में सबसे ज्यादा ट्रैफिक की समस्या वाला इंदौर खंडवा रोड का काम आज से शुरू हो रहा है. इसी का भूमि पूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करने वाले हैं. इंदौर संभाग आयुक्त पवन शर्मा ने इस सड़क को बनाने के लिए टेंडर भी पास कर दिया है. चार कंपनियों ने इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर भरे थे, पहले चरण में 62 करोड़ का टेंडर जारी किया था. इसका टेक्निकल इवोल्यूशन कराने के बाद फाइनेंशियल टेंडर खोला गया. पीडी अग्रवाल को सबसे कम दरों में 52 पॉइंट 70 करोड़ कोर्ट करने पर टेंडर जारी किया है. अपर आयुक्त अभय रंजनगांव कर ने बताया कि स्वीकृति स्वीकृति मिलते ही वर्क आर्डर जारी किया जा रहा है. 25 दिसंबर को राधास्वामी कोविड-19 सेंटर के पास आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज इंदौर-खंडवा रोड का भूमि पूजन करेंगे.
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment