जबलपुर (ब्यूरो) - अतिथि विद्वान को राहत मिल गई। अब वह अपनी योग्यता को अपडेट कर सकेगा। हाई कोर्ट ने मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग को अपने पोर्टल की लिंक ओपन करने के निर्देश दिये हैं। ऐसा इसलिए ताकि आवेदक अतिथि विद्वान विषयक आवेदन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता अपडेट कर सकें। मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ की अध्यक्षता वाली युगलपीठ ने आयुक्त, उच्च शिक्षा को इस निर्देश के साथ याचिका का पटाक्षेप कर दिया। हालांकि कोर्ट ने कहा कि आवेदकों के आवेदन नियमों से बाध्य होंगे। नरिसंहपुर निवासी डा. अर्जुन कुमार मेहरा, प्रमोद गुर्जर व दमोह निवासी रश्मि गर्ग ने याचिका दायर कर मांग की थी कि वे सत्र 2021-2022 के लिए अतिथि विद्वान के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यताएं अपडेट करना चाहते हैं। इसके लिए उच्च शिक्षा के पोर्टल की लिंक ओपन करने का आदेश दिया जाए। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता नीलेश कोटेचा व विकास गुप्ता ने पैरवी की।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment