जिलास्तरीय स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम में 1341 हितग्राहियों को 8 करोड़ 33 लाख 66 हजार रुपए के ऋण वितरित
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखा व सुना गया
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने तथा लघु उद्योग स्थापित करने के लिए शासन द्वारा रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज मल्हार स्मृति मंदिर में जिला स्तरीय स्वरोजगार/रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम श्री राजीव खंडेलवाल, श्री सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा, पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष श्री रायसिंह सेंधव, श्री अशोक पटेल, श्री जुगनू गोस्वामी के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक उद्योग श्री मंगल रैकवार, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री दिनेश श्रीवास सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिले के 1341 हितग्राहियों को 8 करोड़ 33 लाख 66 हजार रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए। अतिथियों द्वारा उद्यमियों एवं हितग्राहियों को स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में श्री राजीव खंडेलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारत आज आत्म निर्भर बन रह है। इसी दिशा में राज्य शासन द्वारा रोजगार दिवस मनाया जा रहा है, जिसमें बेरोजगारों को नौकरी के साथ व्यापार और उद्योग प्रारंभ करने के लिए ऋण भी प्रदान किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में पूर्व महापौर श्री सुभाष शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कई जन कल्याण कारी योजनाएं संचालित की जा रही है और इन योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के लोगों को प्रदान किया जा रहा है। शासन द्वारा रोजगार दिवस का आयोजन कर बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के साथ ही ऋण भी प्रदान किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में श्री रायसिंह सेंधव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आज के युवा आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उन्हें काम पाने वाले नहीं काम देने वाले बनाए जा रहे हैं। इसके लिए युवाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए ऋण भी स्वीकृत किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखा व सुना गया। कार्यक्रम में शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोजगार मूलक योजनाओं में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन आदि योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों को जन प्रतिनिधियों के माध्यम से स्वीकृति/वितरण प्रमाण पत्र वितरित कराए गए।
Comments
Post a Comment