आधी आबादी से कम की निशुल्क होगी जांच
हरदा (निखिल रुनवाल) - हरदा जिला अस्पताल को 2 करोड़ ₹ की बीमारी का पता लगाने वाली एडवांस तकनीक की सिटी स्कैन मशीन मिल गई जहा अब जिले की आधी आबादी से कम को तो निशुल्क में ही जांच हो सकेगी चूंकि जिले में आयुष्मान पंजीकृत की संख्या 2 लाख के करीब है जिन्हें निशुल्क जांच हो सकेगी! कोविड काल मे सिटी स्कैन मशीन को लेकर एक अनार सो बीमार वाली स्तिथि थी उसके बाद तकनीकी खराबी के चलते बंद हो गई थी अब मरीजो को पुनः लाभ मिल सकेगा ! यह चिकित्सकों को बीमारियां पता लगाने और उन बीमारियों का उपचार पता लगाने और वह बीमारियां कितनी पुरानी है कितने दूर तक शरीर में फैली हुई है और यह शरीर में किस भाग में है इस तरह की चीजों का पता लगाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है !
🔹 आयुष्मान कार्डधारी को निशुल्क ...!
हरदा जिला चिकित्सालय हरदा को बुधवार को 16 फ्लाईज सी.टी.स्कैन मशीन प्राप्त हुई है। यह मशीन लगभग 2 करोड रूपये की लागत की है। साथ ही यह मशीन एडवांस टेक्नोलॉजी से युक्त है। यह सिटी स्केन मशीन हाई क्वालिटी रेजूलेशन की इमेज दे सकेगी। यह सी.टी.स्कैन मशीन पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप मोड के तहत प्राप्त हुई है, जो कि वास्को हैल्थ केयर प्रायवेट लिमिटेड जयपुर एवं स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेष शासन के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जावेगी। इस सुविधा का लाभ जिले के आयुष्मान कार्ड धारक को मुफ्त एवं अन्य आमजन को इस जॉच के लिये लगभग बाजार दर से कम खर्च पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।
Comments
Post a Comment