राजस्थान (चक्र डेस्क) - निंबाहेड़ा में पुलिस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. दरअसल निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उनकी गाड़ी से बड़ी मात्रा में बम बनाने की सामग्री, टाइमर और 8-10 किलो आरडीएक्स बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. खबर के अनुसार, निंबाहेड़ा सदर थाना पुलिस नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से पुलिस को बड़ी मात्रा में बम बनाने का सामान, टाइमर और 8-10 किलो आरडीएक्स मिला. जिसके बाद पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. पकड़े गए आरोपी मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के रहने वाले हैं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि आरोपी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की साजिश रच रहे थे. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से उनकी साजिश नाकाम हो गई है. वहीं आरोपियों से पूछताछ के लिए उदयपुर और जयपुर एटीएस की टीम भी देर शाम निंबाहेड़ा पहुंच गई हैं. एटीएस और निंबाहेड़ा पुलिस आज मामले का खुलासा कर सकती हैं.
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment