प्रभावी वैक्सीन प्रबंधन अंतर्गत जिला कोल्ड चैन प्वाइंट सहित सोनकच्छ एवं बरौठा मे किया टीम द्वारा भ्रमण
देवास जिले में भारत शासन की टीम द्वारा कोल्ड चैन प्वाइंट के संचालन की गुणवत्ता हेतु ई.वी.एम. आँकलन
देवास (पं रघुनंदन समाधिया) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.पी शर्मा ने बताया कि कोल्ड चैन प्वाइंट के संचालन की गुणवत्ता आँकलन हेतु भारत शासन द्वारा प्रति 05 वर्ष में एक बार ई.वी.एम.आकलन किया जाता है। यूनिसेफ मध्यप्रदेश के सहयोग से दिनांक 27 मार्च 2022 से 02 अप्रैल 2022 तक प्रदेश के 52 जिलों के 162 कोल्ड प्वाइंट परई. वी. एम. आकलन किया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुनील तिवारी ने बताया कि देवास जिले में भारत शासन से मूल्यांकनकर्ता श्री राजेश कुमार एवं राज्य मूल्यांकनकर्ता श्री आदेश गौर की संयुक्त टीम द्वारा जिला कोल्ड चैन प्वाइंट एवं सब डिवीजन कोल्ड चैन प्वाइंट सामुदायिक केन्द्र सोनकच्छ और बरोठा में प्रभावी, वैक्सीन प्रबंधन मूल्यांकन अंतर्गत ई.वी.एम. आकंलन किया गया जिसमें वैक्सीन आगमन, तापमान, भण्डारण क्षमता निर्माण बिल्डिंग उपकरण, ट्रांसपोर्ट मेंटेनेंस, स्टॉक प्रबंधन, वितरण, वैक्सीन प्रबंधन, प्रबंधन सूचना प्रणाली एमआईएस और सहायक कार्य संबंधी बिन्दुवार आँकलन किया गया। इन फोकल प्वाइंट पर कार्य करने वाले कर्मचारियों से जानकारी ली गई व रिकार्ड देखा गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.पी.शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी, बीएमओ एवं जिला कोल्ड चैन के कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment