भोपाल (स्टेट ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने ग्रामीण परिवहन नीति लागू कर दी है. इसके तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बसें चलाने वालों को मोटर यान अधिनियम में छूट देगी. फिलहाल सरकार विदिशा जिले में ग्रामीण परिवहन नीति को बतौर पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगी, जहां सफल होने के बाद इसे प्रदेश के दूसरे जिलों में भी लागू किया जाएगा. बता दें कि आज शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन के लिए जीप या ऑटो जैसे वाहन चलते हैं लेकिन उनमें नियमों की अनदेखी कर तय सीमा से ज्यादा लोगों को बिठाया जाता है, जिसके चलते दुर्घटनाएं होती हैं. ऐसे में सरकार ने ग्रामीण इलाकों में बसों के संचालन को बढ़ावा देने के लिए यह नई नीति बनाई है, जिसके तहत सरकार बस संचालकों और मालिकों को छूट देगी. वहीं कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया. दरअसल सरकार ने खऱीफ की फसल हेतु लिए गए कर्ज को चुकाने की सीमा 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है. इस बढ़ाई गई अवधि का ब्याज करीब 60 करोड़ रुपए किसानों की तरफ से सरकार भरेगी. जनसेवा 181 के माध्यम से लोक सेवा गारंटी के तहत खसरा, नक्शा और ऋण पुस्तिका जैसे राजस्व अभिलेख अब वाट्सएप पर उपलब्ध होंगे. साथ ही सामाकोटा बैराज परियोजना को भी स्वीकृति दी गई है. इस योजना से उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील के 15 गांव के किसानों को फायदा होगा. शिवराज सरकार ने रीवा जिले में सेमरिया माइक्रो सिंचाई परियोजना को भी मंजूरी दे दी है. इससे रीवा जिले के 86 गांवों की 9 हजार हेक्टेयर जमीन की सिंचाई हो सकेगी.
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment