Skip to main content

अन्तर्राज्‍यीय ऑनलाईन IPL क्रिकेट सट्टा माफिया गिरोह के 09 सदस्‍य गिरफ्तार

  • कोलकत्ता-बेंगलुरू के टी-20 क्रिकेट मैच में हार जीत के दाव खेलते 09 आरोपी गिरफ्तार 
  • क्रिकेट के सट्टे के लेनदेन का करीबन 1 करोड़ 30 लाख का हिसाब किताब मिला
  • मध्‍यप्रदेश सहित महाराष्‍ट्र, गुजरात आदि‍ राज्‍यों में फैला हुआ था ऑनलाईन क्रिकेट सटटा का कारोबार
  • चाईना कम्‍पनी के अटेची नुमा कम्‍यूनिकेशन चेनल बॉक्‍स (मिनी एक्सचेंज) के माध्यम से कर रहे थे सट्टा संचालित 
  • 04 लैपटॉप सहित 50 से अधिक मोबाईल जप्त
  • 02 मोटर साइकिल भी जप्त
  • कुल नगदी 31,130/- रूपये जप्‍त
  • जप्तशुदा सम्पूर्ण सामग्री की अनुमानित कीमत करीबन 06 लाख रुपये

 


सनावद/खरगोन (पंकज ठाकुर) -आईपीएल क्रिकेट लीग का आगाज होते ही क्रिकेट का सट्टा संचालित करने वाले सटोरीये भी सक्रिय हो जाते है, जो कम रुपये के बदले अधिक रुपये देने का लालच देकर ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा संचालित कर नई युवा पीढ़ी को गलत रास्ते पर धकेल कर उनका भविष्य खराब कर देते है । इन कथित क्रिकेट के सटोरियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलक सिंह के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी द्वारा अति पुलिस अधीक्षक खरगोन डॉ.नीरज चौरसिया के निर्देशन मे जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा आदेशित किया गया कि जिले में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा कारोबारी गिरोह के लोग अन्‍य शहरों से आकर चाईना कम्‍यूनिकेशन चेनल बॉक्‍स (मिनी एक्सचेंज)तथा अन्‍य ईलेक्‍ट्रानिक उपकरणों के माध्‍यम से धोंखाधड़ी कर क्रिकेट का सट्टा अवैध रूप से संचालित करते है, जिन्हे चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रत्येक थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र मे स्पेशल टीम के माध्यम से कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करे । 

घटना का संक्षिप्त विवरण

इसी तारतम्‍य में दिनांक 30.03.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सनावाद क्षेत्रानंतर्गत कुछ लोग आई.पी.एल. कोलकत्ता-बेंगलुरू के टी-20 क्रिकेट मैच में हार जीत का दाव लगाकर रूपये पैसो से सट्टा खेल रहे है । उक्त सूचना मे तकनीकी साधनों का उपयोग होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा खरगोन से एक टीम गठीत कर तस्दिक हेतु रवाना किया गया जिस पर से उनि.सुदर्शन कुमार एवं उनि.दीपक यादव के नेतृत्व में आर.दीपक तोमर, आर.अभिलाष, आर. सोनू तथा थाने कि टीम आदि द्वारा मुखबीर के बताये स्थान आश्विन दुबे का मकान शुभ-लाभ कालोनी सनावाद मे प्रथम एवं द्वितीय तल पर घेराबंदी कर दबिश दी गयी । पुलिस टीम द्वारा आश्विन दुबे के घर में जाकर देखा तो 09 व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर मोबाइल लगाकर जिन पर लगातार कॉल आ रहे थे एवं कॉल के माध्यम से क्रिकेट मैच में हार जीत के दाव पर रूपये पैसो हिसाब कर रहे थे । जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया एवं उक्त इलेक्ट्रॉनिक सामग्री  सहित हिसाब- किताब कि डायरी व मो. सा. आदि मिले । उक्त 09 व्यक्ति कोलकत्ता-बेंगलुरू के टी-20 क्रिकेट मैच पर कम रुपये के बदले अधिक रुपये देने का प्रलोभन देकर अवैध क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे थे । जिनसे मोके पर समस्त ईलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि जप्त कर गिरफ्तार किया गया । उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना सनावाद पर अपराध क्रमांक 176/2022 धारा - 4(क) सट्टा अधिनियम एवं धारा- 109,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपीयो के नाम

1. विशाल पिता प्रह्लाद चंदानी उम्र 29 वर्ष नि मैपल ट्री आशराम बापू चौराहा भोपाल 

2. राजेश पिता नरेंद्र सिंह जुनेजा उम्र 49 वर्ष नि कावेरी विहार खंडवा 

3. जयंत पिता राजेन्द्र अग्रवाल उम्र 22 वर्ष नि भवानी माता वार्ड खंडवा 

4. प्रवीण पिता मुरलीधर पाटील उम्र 48 वर्ष नि हनुमान नगर खंडवा 

5. गौरव पिता गोविंददास मुद्दा उम्र 40 वर्ष नि नकोड़ा नगर खंडवा 

6. सुशील पिता नारायण राठोर उम्र 19 वर्ष नि ग्राम कुर्ला खंडवा 

7. आयुष पिता नवल अग्रवाल उम्र 22 वर्ष नि मंदिर चोक खंडवा 

8. आशीष पिता जुगल किशोर उम्र 46 वर्ष नि सुरना नगर बड़वाह 

9. सुनील पिता हजारी लाल साहू उम्र 42 वर्ष निवासी नर्मदानगर खंडवा 

आरोपीयो से बरामद सामग्री

1. 4 लैपटॉप 

2. 01 एलईडी टीव्ही 

3. 14 एंड्रॉइड मोबाईल फोन 

4. 50 से अधिक की-पैड मोबाईल 

5. 02 वाईफ़ाई डोंगल 

6. 02 टैबलेट 

7. 01 वॉयस रीकॉर्डर 

8. 02 सेटटॉप बॉक्स एवं रीमोट 

9. 02 चाईना कम्‍पनी के अटेची नुमा कम्‍यूनिकेशन चेनल बॉक्‍स (मिनी एक्सचेंज)

10. 02 हिसाब डायरी जिसमे लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपये का हिसाब किताब लेख है 

11. 02 मोटर साइकल 

12. 02 कैलक्यूलेटर 

13. 05 इलेक्ट्रॉनिक इक्स्टेन्शन बोर्ड 

14. नगदी 31,130/- रुपये 

इस प्रकार कुल जप्तशुदा मशरुका की कीमत लगभग 06 लाख रुपये है

पुलिस टीम

उक्त प्रकरण मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्री विनोद दीक्षित के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी सनावाद श्री एम.आर.रोमड़े के नेतृत्व में सायबर सेल से उनि सुदर्शन कुमार, उनि.दीपक यादव, प्रआर आशीष अजनारे, दीपक तोमर, अभिलाष डोंगरे, आर. मगन, आर. विजयेंद्र, आर.सोनू का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

लगातार ठिकाना बदल रहा आरोपी, मुंबई क्राईम ब्रांच की उज्जैन और ओंकारेश्वर में ताबड़तोड़ छापेमारी

उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...

हनुवंतिया रिसॉर्ट में रुके दंपती के जलाशय में मिले शव, जांच जारी

खंडवा (ब्यूरो) - पुनासा ब्लॉक स्थित मिनी गोवा कहे जाने वाले पर्यटन स्थल हनुमंतिया में बड़ा हादसा सामने आया है। यहां सोमवार को पानी पर तैरते हुए दो शव नजर आए, जिसे देख मौके पर मौजूद पर्यटन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मूंदी थाना पुलिस सहित बीड चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला गया। शवों की पहचान भगवान सिंह धाकड़ (66) और उनकी पत्नी सुनीता बाई (इंदौर निवासी) थे, जो रिलायंस कंपनी में जनरल मैनेजर पद से रिटायर हुए थे। वे पत्नी के साथ हनुवंतिया घूमने आए थे। जिन्होंने ऑनलाइन ही यहां की बुकिंग की थी और इस दौरान वे यहां बने कॉटेज में ही रुके थे।  हनुवंतिया में दंपती की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भगवानसिंह का साला और भतीजा अपने परिवार के साथ हनुवंतिया पहुंचे। दंपती की दो बेटियां अमेरिका में डॉक्टर हैं। वे दोनों दो दिन के ट्रिप पर हनुवंतिया आए थे और सोमवार शाम को इंदौर लौटने वाले थे, लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार सुबह एमपीटी रिसॉर्ट के मैन...

एमपी कांग्रेस में घमासान : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर बड़ा आरोप, इंदौर कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखी चिट्ठी

इंदौर (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश कांग्रेस में घमासान जारी है। अब इसके दायरे में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी आ गए हैं। इंदौर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय पर बड़ा आरोप लगाया और इसको लेकर एक पत्र भी लिखा। देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि उस समय तो मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन इस अपमान के जवाब में मैंने एक पत्र लिखा और उसे दिग्विजय सिंह की जेब में रख दिया।   देवेन्द्र यादव ने दिग्विजय सिंह को लिखे पत्र में कहा कि आपने बीजेपी के खिलाफ आंदोलन की जानकारी देते हुए कहा था कि पहले लोकसभा, विधानसभा और वार्ड जीतो। मैं बताना चाहता हूं कि आप के उम्मीदवार अक्षय बम जो 3 महीने पहले सक्रिय थे, अब बीजेपी में हैं। राजा मंधवानी, पार्षद अर्चना राठौड़ भी भाजपा में शामिल हुए लेकिन मैं भाजपा के खिलाफ लगातार आंदोलन करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।  दरअसल दशहरे पर इंदौर में दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान देवेन्द्र यादव भी उनसे मिलने पहुंचे।...