बडवाह (निप्र) - सात दिवसीय नर्मदा जयंती महोत्सव 22 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसकी तैयारियों में मां मेकल सेवा संस्था कई दिनों से जुटी हुई है। नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट करीब 100 बाय 20 का विशाल मंच तैयार किया जा रहा है। वही 200 बाय 200 का विशाल भंडारा पांडाल तैयार किया जाएगा। मां मेकल सेवा संस्था की ओर से आयोजित इस विशाल आयोजन को लेकर नावघाट खेड़ी के नर्मदा तट पर तैयारियां अंतिम चरणों में है। पुरे सप्ताह यहां लगने वाले मेले के लिए झूले, चकरी और दुकानें सजने लगी है। तट पर विशाल मंच, गेट के साथ लाइटिंग और भव्य सजावट की जा रही है। नगर पालिका बड़वाह के सहयोग से यहां साफ-सफाई करवाई गई। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पंचायत ने सीसीटीवी कैमरे भी लगाए है। नर्मदा जयंती के तहत होने वाले आयोजन 22 जनवरी से 28 जनवरी तक होंगे। इसमें प्रतिदिन 108 दीपों से मां रेवा की महाआरती होगी। वहीं प्रतिदिन नर्मदा अष्टक के साथ ही भजन संध्या का आयोजन भी होगा।
पंडित गिरजाशंकर अत्रे ने बताया कि 26 जनवरी को बसंत उत्सव के उपलक्ष्य में शाम 7 बजे से मां रेवा के पंडाल में भव्य आतिशबाजी के साथ महाआरती की जाएगी। 28 जनवरी को नर्मदा सप्तमी के अवसर पर सुबह मां नर्मदा का 351 लीटर दूध से दुग्ध अभिषेक विद्वान पंडित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे महाआरती के दौरान विमान से मां रेवा के पंडाल में पुष्प वर्षा की जाएगी। इसके बाद आम जनता के लिए भंडारे का आयोजन शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन शाम 7 बजे होने वाली संगीतमय भव्य महाआरती के साथ ही स्वराधना म्यूजिकल इवेंट के राजेश चौधरी (होशंगाबाद), उमेश कदम (होशंगाबाद), सोनी टीवी ने सम्मानित सादिक अंसारी (उज्जैन), (नम्रता कुशवाह (भोपाल) और मोहिनी नागले (मुलताई) धार्मिक भजनों की प्रस्तुति देंगी। मां नर्मदा जंयती महोत्सव का समापन 28 जनवरी को रात्रि में महाआरती के साथ होगा। मां मेकल सेवा संस्था के सदस्यों ने धर्म प्रेमी जनता से सप्त दिवसीय आयोजन में पधार कर धर्म लाभ लेने की अपील की है। ग्राम पंचायत नावघाट खेड़ी के उप सरपंच देवेश ठाकुर, रोहित केवट ने बताया कि नर्मदा जयंती महोत्सव के दौरान तट पर मेले का आयोजन भी किया जाएगा। जहां बच्चों के लिए मनमोहक झूले, खाने-पीने के स्टाल और गेम्स जैसे अन्य मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहेंगे।
Comments
Post a Comment