शासकीय डॉक्टर निजी क्लीनिक छोड़ अस्पताल में दे सेवा, समझाइश के बाद भी नहीं समझे,तो फिर उन पर नियम अनुसार होगी कार्यवाही - कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम
बडवाह (निप्र) - शासकीय चिकित्सालय का शुभारम्भ हुए भले ही अरसा बीत गया हो परन्तु चिकित्सकीय सुविधाओ के लिए यह अस्पताल अब भी तरस रहा है. कभी दवाइयां, कभी चिकित्सकीय उपकरण तो कभी चिकित्सकों की कमी झेलता यह 100 बिस्तरीय अस्पताल अब भी शासकीय कृपा के लिए राह तकता नजर आ रहा है. बीते कई दिनों से चर्चा में रहे अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ ठाकुर संसाधनों की कमी के कारण अस्पताल में प्लास्टर चढाने में असमर्थता जता रहे थे. वे अपने निजी चिकित्सालय में यह कार्य करते आ रहे थे. जिसकी शिकायतें विभिन्न ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सांसद से की थी. अपने प्रवास पर बडवाह आये सांसद श्री पाटिल ने तीखे स्वरों में डॉ ठाकुर से इस असुविधा को दूर करने के लिए आदेशित किया था. जिसके बावजूद भी डॉ ठाकुर संसाधनों की कमी के चलते यह सेवा शुरू नहीं कर पाए. बुधवार जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अपने दौरे पर अस्पताल की व्यवस्थाएं जांची. इस दौरान नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल एवं सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी ने अस्पताल में चिकित्सा सामग्री के अभाव से कलेक्टर महोदय को अवगत कराया. इस पर कलेक्टर ने रोगी कल्याण समिति के माध्यम सामग्री क्रय करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अस्पताल के बाबू से रोगी कल्याण समिति में कितनी राशि जमा है, उसके बारे में भी जानकारी ली। चिकित्सकों की कमी के बारे में भी चर्चाएं हुईं। डॉ ठाकुर के निजी चिकित्सालय के बारे में जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्री कुमार ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर ही अस्पताल के सामने वाले प्राइवेट क्लिनिक को बंद करवाया जाए। यह गलत है, ऐसे अस्पताल के सामने सरकारी डॉक्टर अपना प्राइवेट क्लिनिक नहीं चला सकते हैं। इस दौरान एसडीएम बीएस कलेश, सीएमएचओ, सीईओ रोहित पचोरी, बडवाह अस्पताल इंचार्ज डॉक्टर यशवंत इंगले सहित स्टाफ मौजूद रहे। दिव्यांगजनों के लिए लगे शिविर में पहुंचे कलेक्टर
बडवाह अस्पताल परिसर में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के लिए शिविर लगा हुआ था। कलेक्टर शिविर में पहुंचे, जहां उन्होंने सीबीएमओ डॉक्टर राजेन्द्र मिमरोठ से विस्तार से जानकारी ली। वहीं मरीजों से भी चर्चाएं की। कलेक्टर के काउंटर टेबल पर पहुंच कर मरीजों के बारे में जानकारी की। वहीं महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष व पार्षद रंजनी भंडारी, महिला मोर्चा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सुरभि वर्मा ने दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण के लगने वाले शिविर का नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करने पर कलेक्टर ने सम्मानित किया।
महाविद्यालय छात्रावास का निरीक्षण
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शासकीय महाविद्यालय के निर्माणाधीन छात्रावास का निरीक्षण भी किया। पीआयु एसडीओ आरती पटेल से पूरा काम होने की जानकारी भी ली। दो मंजिल के छात्रावास में कक्षों में पहुंच कर बारीकी से निर्माण कार्य को देखा। कलेक्टर बाहर आए तो छात्रावासों में भोजन बनाने वाली महिलाएं कलेक्टर के सामने पहुंच गई। बोली कि लम्बे समय से भोजन बनाकर रहे हैं, लेकिन हमें केवल पांच हजार रुपए ही मिलते हैं। इतने कम पैसों में परिवार कैसे चला सकते है। कलेक्टर ने वेतन बढ़ाने का आश्वासन दिया।
विद्यार्थियों को ट्रैक सूट व शूज किए वितरित
सीएम राइज शा .कन्या उ मा विद्यालय के परिसर में स्थित हाल में कलेक्टर ने शहर के कुल 07 छात्रावासों के विद्यार्थियों को ट्रैक सूट और शूज वितरित किए। कुल 325 बालक बलिकाओं को दिए। कलेक्टर के कर कमलों से 21 विद्यार्थियों को ट्रेक सूट मंच पर बुलाकर दिए।
Comments
Post a Comment