"समाधान आपके द्वारा योजना" अंतर्गत न्यायाधीश श्री सुशील गहलोत द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सनावद (निप्र) - न्यायालयीन प्रकरणों अथवा विधिक विवादों के शीघ्र और सरल निपटान हेतु न्याय विभाग द्वारा समय समय पर सहायता शिविर का आयोजन किया जाता है. इस उद्देश्य की अगली कड़ी के रूप में दिनांक 24 फरवरी 2024 को प्रातः 11 बजे सनावद न्यायालय में लगने वाले 'समाधान आपके द्वार योजना' शिविर के प्रचार हेतु न्यायाधीश सुशिल गहलोत महोदय द्वारा प्रचार वाहन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया. शिविर के माध्यम से नागरिक राजीनामे योग्य प्रकरणों का समाधान प्राप्त कर सकते है. ये शिविर सनावद, कसरावद, मंडलेश्वर, भीकनगांव,खरगोन, बडवाह न्यायालय परिसर में आयोजित होगा. शासन द्वारा दिए गये सुअवसर का लाभ अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचे इस हेतु पेरालीगल वोलेंटियर रविन्द्र अम्बिया, संदीप बेसवार, एवं प्रमोद गंगराड़े द्वारा सनावद क्षेत्र के इन्दौर रोड, खण्डवा रोड, मोर्टक्का चौराहा, खरगोन रोड, पंडित कॉलोनी, पीपल चौक, नर्मदा विहार, बैंक कॉलोनी में व्यक्तिगत प्रचार प्रसार भी किया एवं लोगो को समझाया की शासन की योजनाओ के बारे में, जमीन-मेढ़ विवाद, छोटे मोटे लड़ाई झगडे, संपत्ति विवाद, वन विभाग, विद्युत विभाग, तहसील एवं राजस्व विभाग से जुड़े प्रकरण आदि अर्थात ऐसे प्रकरण जो क्षमनीय है, राजीनामा योग्य है उनका समाधान शिविर के माध्यम हो सकेगा. न्यायाधीश गहलोत ने नागरिकों से अपने प्रकरण के समाधान के लिए अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने की अपील की है.
Comments
Post a Comment