चुनाव को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, हेल्पलाइन नंबर 7587628272 पर दें सूचना
- इस नंबर पर वाट्सएप के माध्यम से भी दे सकते हैं सूचना
- सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और इस सूचना पर तत्काल ही कार्रवाई की जाएगी
भोपाल (ब्यूरो) - लोकसभा चुनाव को पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर 7587628272 जारी कर दिया है, इसम पर इंटरनेट मीडिया के अलग - अलग माध्यमों पर चुनाव से संबंधित भ्रामक , आपत्तिजनक , अश्लील ,भड़काऊ और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के संबंध में पोस्ट की सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और इस सूचना पर तत्काल ही कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में यह हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इस नंबर पर फोन और वाट्सएप पर संदेश भेजकर सूचना दी जा सकती है। चुनाव के दौरान इंटरनेट मीडिया के माध्यम इंस्टाग्राम , फेसबुक की फर्जी आइडी बनाकर किसी की तश्वीर का गलत इस्तेमाल करना, उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाली पोस्ट पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने नागरिकों से अपील की है कि वह जागरूक रहें और इंटरनेट मीडिया पर इस तरह की किसी भी आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर दें। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही हम इंटरनेट मीडिया को एक बेहतर और सकारात्मक स्थान बना पाएंगे। हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने वालों का नाम, पहचान व सूचना गोपनीय रखा जायेगा । उन्होंने लोगों से अपील की , किसी प्रकार की इंटरनेट मीडिया के माध्यमों पर आने वाले भ्रामक पोस्ट , अश्लील और भड़काऊ पोस्ट को आगे न बढ़ाएं। उसकी सत्यता जांच लें। अगर कोई ऐसा करता है, इस हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें।
एडवायजरी की जारी
चुनाव के दौरान यदि कोई व्यक्ति इंटरनेट मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट, अश्लील सामग्री, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली , लोगों को भड़काने वाली , गलत जानकारी वाली पोस्ट करता है अथवा ऐसी किसी पोस्ट को साझा करता है या लाइक करता है तो उक्त व्यक्ति के इंटरनेट मीडिया अकाउण्ट, अन्य खाते, मोबाइल नंबर को ब्लाक किया जा सकता है । लोग इंटरनेट मीडिया पर ऐसी किसी भी गतिविधि से बचें तथा सुरक्षित रहें ।
Comments
Post a Comment