देवास (निप्र) - स्वर्गीय तके सिंह सेंधव बोरानिया वाले के बड़े भाई एंव जितेंद्र सिंह सेधव बोरखेड़ा के नानाजी उदय सिंह चंद्रर सिंह सेधव अर्गुली के पिता देवकरण सिंह सेधव चोक वाले का 95 वर्ष की आयु में 8 मार्च महाशिवरात्रि को दुखद निधन हो गया. श्री सेधव समाज के गणमान्य नागरिक थे. हमेशा सामाजिक एवं धार्मिक कार्य के अग्रणी व्यक्ति थे. श्री सेधव की सर्व समाज व अर्गुलीवासीयो को हमेशा कमी महसूस होती रहेगी. देवास जिले के अनेक वरिष्ठजनों व पत्रकारों ने श्री सेंधव को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने वाले में प्रमुख रूप से चलता चक्र के प्रधान संपादक प्रमोद कुमार मेहता देवास, जिले के वरिष्ठ पत्रकार राय सिंह सेंधव प्रदेश चीफ ब्यूरो, भोपाल पत्रकार अर्जुन सिंह सेंधव, पत्रकार सलीम खान, पार्षद साकिर खा पठान, प्रहलाद सिंह धाकड़, पत्रकार अंबाराम शिंदे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद छगनलाल गुप्ता, पत्रकार अभा निगम, पत्रकार नेहा कुमारी सेधव, नरेंद्र सिंह बेस, विजेंद्र सिंह ठाकुर, राणु कुशवाह टोंक खुर्द, अभय नगर संतोष गोस्वामी भंवरासा, पत्रकार मोहम्मद नूर बागली आदि ने श्री सेधव को श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से श्री सेंधव को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment