भोपाल (ब्यूरो) - मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है, इसके बाद भी रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला देवास जिले का है जहां एक पटवारी लंबा हाथ मारने के पहले धरा गया। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने उसे डेढ़ लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। प्रार्थी घनश्याम चौधरी ग्राम पटाडा ने 24 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी कि हल्का नंबर 88 का पटवारी मनोहर बिलावले जमीन का सीमांकन करने के लिए दो लाश 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की तसदीक डीएसपी सुनील तालान से कराई गई। आरोपी पटवारी सीमांकन के लिए पहली किस्त में डेढ़ लाख रुपए लेना तय हुआ। शिकायत सत्य पाए जाने पर आज लोकायुक्त की आठ सदस्य दल के साथ ट्रैप प्लान तैयार किया। आवेदक द्वारा आरोपी पटवारी को मांगलिया तिराहे इंदौर पर पैसे देने बुलाया, जहां आवेदक ने नगद ₹50,000 और ₹100000 का चेक जैसे ही पटवारी को दिया। उसे रंगे हाथों रिश्वत लेते टीम में पकड़ लिया। कार्रवाई में डीएसपी सुनील तालान, निरीक्षक दीपक सेजवार,आरक्षक संजय पटेल, आरक्षक संदीप कदम,आरक्षक नीरज राठौर, रमेश डाबर एवं शिक्षा विभाग के दो पंच साक्षी थे।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment