बड़वाह (निप्र) - लूट और चोरी जैसी वारदातो से नगर मे भय व्याप्त है। जिसका मुख्य कारण बदमाशो में पुलिस का खौफ नहीं होना है। जबकि बड़वाह क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर थाने पर पुलिस बल की कमी है। ऐसी स्थिति में अब चोर और असामाजिक तत्व ऐसी घटनाओं को आसानी से अंजाम दे रहे है। हालाकी पुलिस के सूचना तंत्र मजबूत होने से ऐसी घटना से जुड़े आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को लगातार सफलता भी हासिल हो रही है। जिसके चलते शुक्रवार शाम एक लूट की वारदात के तीन आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता भी हासिल हुई है । उल्लेखनीय है की शुक्रवार शाम नर्मदा किनारे ग्राम कटघड़ा स्थित रोकड़िया फार्म हाउस पर बड़वाह के कुछ व्यापारियों की पार्टी चल रही थी। तभी अचानक आरोपित डूडू अपने साथी पारस व मारी के साथ फार्म हाऊस पर जा पहुंचा। जहा उसने धारदार चाकू के दम पर व्यापारियों से पैसे लुटे और मौके स्थल से फरार हो गया। घटना के बाद व्यापारी थाने पहुंचे और टीआई बलराम राठौड़ को घटना की जानकारी देकर आरोपीयो के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
रिपोर्ट में व्यापारियों ने बताया की शुक्रवार को बड़वाह का साप्ताहिक अवकाश होने के कारण मेन चौराहा व सुभाष मार्केट के कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर कटघड़ा स्थित रोकड़िया फार्म हाउस गए थे। जहा सब मिलकर पार्टी के रहे थे। इस दौरान शाम करीब 5: 30 बजे भोजन भी बन रहा था। खाने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान बड़वाह निवासी डूड उर्फ केशव पिता सन्तोष भेरवे निवासी कस्तूरबा मार्ग अपने साथी पारस पिता मनोहर पटेल निवासी विनोबा मार्ग, मारी उर्फ कान्हा पिता महेंद्र सातले निवासी पीपल गली बड़वाह को लेकर बाइक से फार्म हाउस के अंदर दाखिल हुआ। और व्यापारियों के सामने धारदार चाकू निकालकर डूडु ने हवा में लहराते हुए पैसे की मांग कर व्यापारियों को डराया- धमकाया। इस चमक से व्यापारी गोलू अग्रवाल से 15000, अंकित जैन से 2000, आकाश चौरसिया से 1800, रूप सिंह से 1500 और भरत गुर्जर से 1500 लूट लिये। वही जान से मारने की धमकी देकर तीनों मौके से फरार हो गए।
एसडीओपी ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा
बड़वाह एसडीओपी श्रीमती अर्चना रावत और थाना प्रभारी बलराम राठौर ने लूट के मामले का खुलासा करने के उद्देश्य से शनिवार शाम 5 बजे प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमे उन्होंने मीडिया के समक्ष बताया की शुक्रवार शाम एक लूट की वारदात हुई थी। इस मामले में कुछ व्यापारियों ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसके आधार पर थाना प्रभारी श्री राठौर ने आरोपियों की तलाश हेतु अलग अलग स्थानों पर पुलिस टीम रवाना की। जिसके बाद मुखबिर से सूचना मिली की यह तीनो आरोपी मोदरी के जंगल तरफ जाते दिखाई दिए है। इस सूचना पर पुलिस टीम को जंगल की तरफ रवाना किया । तभी तीनो आरोपीयो को मोदरी के जंगल से हिरासत में लिया गया। जिसके बाद तीनो को थाने लाकर कड़ी पुछताछ करने पर आरोपियों में लूट की वारदात करना कबूल किया। जिनके पास से लूट की राशि 21 हजार 800 रुपए, एक बडा चाकू और बाइक बरामद की। वही थाना प्रभारी श्री राठौर ने बताया की इस वारदात में शामिल डूडू के पूर्व में बड़वाह और सनावद थाने पर करीब 7 प्रकरण दर्ज है एवं पूर्व में भी जिला बदर की कार्यवाही की गई थी। वही अब इस मामले के चलते भी जिला बदर की कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment