बडवाह (निप्र) - आगामी त्यौहारो मे सुरक्षा व्यवस्था हेतु कस्बा बड़वाह मे पुलिस विभाग द्वारा अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती रावत की अगुवाई में फ्लेग मार्च निकाला गया। इस मार्च में ग्राम रक्षा समिति एवं केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल भी सम्मिलित रहे। इस मार्च से पूर्व थाना परिसर में विशेष पुलिस अधिकारियों को ड्युटी के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए जाकर कानून व्यवस्था ड्युटी की बारिकियां समझाई गई। आगामी दिनों में जयझुलनी एकादशी (डोल ग्यारस), ईद मिलाद उन नबी एवं अनंत चतुर्दशी आदि त्यौहार आयोजित होना है जिसमे बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित होंगे अत: सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु बड़वाह पुलिस द्वारा कस्बा बड़वाह के मुख्य मार्ग एवं जुलूस के मार्ग मे ड्रोन कैमरे से फिल्मांकन कराया गया एवं बेरिकेटिंग के लिए स्थान चिन्हित कर जुलूस मार्ग मे बेरिकेटिंग कराई गई। इस दौरान एसडीओपी महोदय श्रीमति अर्चना रावत, तहसीलदार महोदय श्री शिवराम कनासे, उ.नि. अजय कुमार झा एवं सीआईएसएफ निरीक्षक मय फोर्स व थाने के बल एवं कोटवारों एवं ग्राम रक्षा समीति सदस्यों के साथ कस्बा बड़वाह के मुख्य मार्ग व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों मे संयुक्त रुप से फ्लैग मार्च किया एवं मोहल्ला मीटिंग ली। जिसमे दोनो समुदाय के गणमान्य नागरिकों से त्यौहारों के संबंध मे चर्चा की गई। थाना क्षेत्र के कोटवारों को विशेष पुलिस अधिकारी के रुप में नियुक्त किए गए। पुलिस का दायित्व समझाते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी समुदायों के कार्यक्रम संपन्न कराये जाने सम्बन्धी आवश्यक निर्देश दिए गये।
उज्जैन (ब्यूरो) - एनसीपी नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल एक आरोपी की तलाश में मुंबई पुलिस की टीम मध्यप्रदेश पहुंची है। पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्या में और लोगों के शामिल होने का संदेह है। एक पुलिस अधिकारी ने मुताबिक, मुंबई पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पुलिस के साथ मिलकर आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा (जो उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है) की तलाश कर रही है। ऐसी आशंका है कि वह मध्यप्रदेश में छिपा हो सकता है और उसे मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले और ओंकारेश्वर (खंडवा) में खोजा जा रहा है। रविवार शाम 7:30 बजे तक किसी का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने दावा किया कि संदिग्ध आरोपी संभवत: लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है। दो आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच अधिकारी ने रविवार शाम को मुंबई में मीडिया को बताया, मुंबई पुलिस ने 15 टीमें गठित की हैं, जिन्हें महाराष्ट्र से बाहर भेजा गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि शूटरों को किसने रसद सहायता प्रदान की? पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से दो पिस्तौल और 28 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं...
Comments
Post a Comment