मस्जिग में लगे तिरंगे में अशोक चक्र की जगह लिखा कलमा, प्रदेश में फिर राष्ट्रध्वज का अपमान, एक हफ्ते में दूसरी घटना
पन्ना (ब्यूरो) - जिले के अजयगढ़ कस्बे से तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। अजयगढ़ थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय जमा मस्जिद में तिरंगा लगा हुआ था जिसमें अशोक चक्र को हटाकर अरबी भाषा में कथित तौर पर कलमा लिखा गया था। तिरंगे के इस अपमान से आक्रोशित होकर बजरंग दल ने लिखित आवेदन थाना आजमगढ़ में दिया। आवेदन में लिखा गया है कि इस मामले से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल और हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस मामले की जांच करके दोषियों पर कार्यवाही की बात भी की गई है। साथ ही बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तीन दिन में इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मामले में अजयगढ़ थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बजरंग दल के द्वारा प्राप्त शिकायती आवेदन पत्र के आधार पर तिरंगा अपमान की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है जिसके बाद जिम्मेदार और दोषी लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी | थाना प्रभारी रवि जादौन ने बताया कि कुलदीप सोनकर ने थाने में आकार आवेदन दिया था जिसमे उसने लिखा था अजयगढ़ की जामा मस्जिद में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तिरंगा झंडा के अशोक चक्र को हटा कर उसमे उर्दू या अरबी भाषा में कुछ लिखा गया। आवेदन में जांच के बाद राष्ट्रीय ध्वज अपमान अधिनियम 1971 के तहत धारा 2 में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी अज्ञात है। जल्द की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
छतरपुर में भी हुआ था....
जिले की घुवारा तहसील के अंतर्गत ग्राम पनया में मुस्लिम समुदाय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज पर अशोक चक्र की जगह अरबी भाषा में कलमा लिखकर फहराया गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अमन साहू के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्र गौरव अपमान अधिनियम 1971 की धारा 2 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अमन साहू ने अपने आवेदन में लिखा है कि तिरंगा झंडे में अशोक चक्र की जगह अरबी भाषा में कलमा लिखा गया है, जो कि राष्ट्र ध्वज का अपमान है। तिरंगे पर अरबी भाषा में कलमा लिखने को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी दी है। परिषद ने कहा कि अगर जल्द ही इस मामले में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि देश के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया गया है। अशोक चक्र को हटा कर उसकी जगह अरबी भाषा में कलमा लिखा गया है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तिरंगे पर उर्दू भाषा में लिखे कलमे की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिंदू संगठन हरकत के आए और मामले में एफआईआर दर्ज कराई।
बिहार में भी आ चुका है मामला
यहां तिरंगे पर अरबी भाषा में किसी ने कलमा लिखा और फहरा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं वीडियो फुटेज कब्जे में लेने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि इसी तरह का मामला बिहार के सारण जिले (छपरा) में भी आ चुका है. यहां ईद मिलाद-उन-नबी जुलूस के दौरान ऐसा ही तिरंगा लहराया गया था. इसमें अशोक चक्र की जगह ‘चांद और तारा’ बना हुआ था. इस मामले में सारण पुलिस ने दो लोगों को अरेस्ट भी किया है.
Comments
Post a Comment