"कुछ अधिकारी बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. कुछ अधिकारी यहां ऐसे भी हैं जो अपनी कुर्सी को छोड़कर बीजेपी की दलाली कर रहे हैं. ऐसा दलालों को कांग्रेस पार्टी भविष्य में रडार पर रखेगी. ऐसे अफसर आरएसएस की चड्डी पहनें और शाखा में जाएं. यहां कलेक्टरी करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि यहां तो जनता की सेवा करनी पड़ेगी. मैं यहां के कलेक्टर को यह बात साफतौर पर कहना चाहता हूं." विपक्ष नेता उमंग सिंघार
झाबुआ (ब्यूरो) - मध्य प्रदेश में कलेक्टरों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार आमने-सामने हैं. पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कलेक्टरों पर बयान दिया था, जिस पर सीएम मोहन यादव ने पलटवार किया था. वहीं अब नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक जिले के कलेक्टर पर बड़ा बयान दिया, जिस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने जवाब दिया है. जिससे यह देखा जा रहा है कि प्रदेश की सियासत में प्रशासनिक अधिकारियों के लेकर फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. सिंघार ने अलीराजपुर के अधिकारियों पर सत्तारूढ़ पार्टी के लिए 'दलाल' के रूप में काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने शुक्रवार को अलीराजपुर में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा के दौरान यह टिप्पणी की। सिंघार के इस बयान पर सियासत गर्मा गई. भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा ने सिंघार पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'यह वही उमंग सिंघार हैं जिन्होंने कभी दावा किया था कि दिग्विजय सिंह सबसे बड़े दलाल हैं।'
शुक्रवार को, राज्य कांग्रेस ने पूरे राज्य में किसान न्याय यात्रा रैलियां निकालीं। उमंग सिंघार ने अलीराजपुर जिले में रैली का नेतृत्व किया। एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'कुछ अधिकारी भाजपा के लिए अपनी कुर्सी छोड़ कर दलाली कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी भविष्य में ऐसे दलालों पर नजर रखेगी। आप निष्पक्ष और बिना किसी डर के लोगों की सेवा करें। ऐसा नहीं करेंगे तो कांग्रेस को आपके खिलाफ बिगुल बजाना पड़ेगा। ज्यादा शौक है तो ऐसे अधिकारियों को आरएसएस की चड्ढी पहन कर शाखाओं में जाना चाहिए।' अलीराजपुर के जिला कलेक्टर अभय बेडेकर पर सीधा हमला करते हुए सिंघार ने आरोप लगाया, 'आपको यहां कलेक्टरी की जरूरत नहीं है, अगर आप यहां हैं, तो लोगों की सेवा करनी होगी। मैं यहां के कलेक्टर को ये साफ तौर पर कहना चाहता हूं।' ठीक एक हफ्ते पहले शुक्रवार 13 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नर्मदापुरम कलेक्टर पर ऐसा ही आरोप लगाया था। पटवारी ने उन पर पैसे लेकर पोस्टिंग हासिल करने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी दावा किया था कि एसपी समेत जिले के दूसरे अधिकारियों ने पोस्टिंग के लिए रिश्वत दी है। पटवारी के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनसे माफी मांगने को कहा था।
वीडी शर्मा ने किया पलटवार
सिंघार के ताजा बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, 'ये वही उमंग सिंघार हैं जिन्होंने दिग्विजय सिंह को मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा बिचौलिया और शराब माफिया कहा था। कांग्रेस सरकार में सिर्फ बिचौलिए थे। वल्लभ भवन राज्य सचिवालय बिचौलियों का अड्डा बन गया था। उन्होंने सिर्फ दलाली देखी है। 2019 में 15 महीने की कमल नाथ सरकार के दौरान उमंग सिंघार ने आरोप लगाया था कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राज्य में चल रहे अवैध शराब के कारोबार में शामिल हैं। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पर गंभीर आरोप लगाने के बाद सिंघार को AICC ने तलब किया था।' वीडी शर्मा ने कहा, ''यह सीएम मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार है। हर गलत काम पर कार्रवाई होगी। उमंग सिंघार हों या वीडी शर्मा, तुरंत कार्रवाई होगी। आप अपराध करेंगे, कार्रवाई होगी।'
Comments
Post a Comment