इंदौर (ब्यूरो) - लसूड़िया में एसआर कंपाउंड हिमालय बस बॉडी बिल्डिंग के गोदाम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद कई धमाके भी सुनाई दिए, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कई किलोमीटर दूर से धुआं दिखाई दे रहा था। गोदाम में बसों के लिए रॉ मटेरियल और डीजल टैंक रखे हुए थे, जिससे आग और फैल गई। गोदाम मालिक मनीष यादव ने बताया कि वह खाना खाने गए थे, इस दौरान शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी थर्माकोल की शीट पर गिरी, जिससे आग लग गई और वहां रखे अन्य रॉ मटेरियल में फैल गई। फायर ब्रिगेड के अफसरों के अनुसार, यहां पर बसों की बॉडी बनाने का काम होता है। हादसे के समय कुछ गाड़ियां भी अंदर थीं, जो आग से जल कर खाक हो गईं। आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों को लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली।
आग लगने के कारणों की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है। हालांकि, अधिकारी आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच कर रहे हैं। आग से हुए नुकसान का आकलन करना मुश्किल है, लेकिन अनुमानित तौर पर करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। गोदाम में रखे रॉ मटेरियल और गाड़ियां पूरी तरह से जल कर खाक हो गईं। आग की घटना से यह साबित होता है कि अग्नि सुरक्षा के उपायों की अनदेखी नहीं की जा सकती। इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। गोदामों और फैक्ट्रियों में अग्नि सुरक्षा के उपायों को मजबूत करने की जरूरत है। साथ ही, नियमित जांच और रखरखाव सुनिश्चित करना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Comments
Post a Comment