सरकार को घेरने पर भड़के वीडी शर्मा, कांग्रेस के आरोपों पर किया पलटवार
धार (ब्यूरो) - पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब ढाई बजे उत्तर प्रदेश के दो प्रशिक्षु सैन्य अधिकारी (कैप्टन) महू आर्मी कॉलेज में ट्रेनिंग के लिए आये हैं इन दोनों ने मंगलवार रात किराये की गाड़ी मंगवाई और अपनी दो महिला मित्रों के साथ जाम गेट की तरफ घूमने निकल गए, इनकी कार फायरिंग रेंज के पास खड़ी थी तभी वहां कई हथियारबंद बदमाश आये, उनके हाथों में पिस्टल, चाकू, डंडे थे बदमाशों ने इन्हें घेर लिया और मारपीट कर इनसे रुपये लूट लिए। बदमाशों ने एक अधिकारी और उसकी महिला मित्र को बंधक बना लिया और दूसरे अफसर और उसकी मित्र को ये कहकर छोड़ दिया कि जब ता 10 लाख रुपये नहीं लाओगे तब तक इन्हें छोड़ेंगे नहीं , घबराया ट्रेनी अफसर यूनिट पहुंचा उसने कमांडिंग अफसर को घटना बताई फिर पुलिस को सूचना दी गई और जैसे ही पुलिस वहां पहुंची बदमाश वहां से भाग गए लेकिन इस दौरान उन्होंने मौका देखकर सैन्य आफसर के सामने ही उसकी महिला मित्र के साथ गैंग रेप किया, उसने जब अपनी दोस्त को छोड़ने की गुहार लगाई तो उसके साथ बुरी तरह से मारपीट भी की। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में मारपीट, डकैती, फिरौती और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है तीन आरोपीयों को गिरफ्तार लिया गया हैं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, वारदात में कुल छह आरोपी शामिल थे। तीन फरार आरोपियों के खिलाफ 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।फरार आरोपियों की तलाश में आठ टीमें लगी हुई हैं। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे सेना के अधिकारी पर भी हाथ डालने से घबराते नहीं है?
जंगल में म्यूजिक की आवाज सुनकर पहुंचे थे बदमाश
जानकारी के अनुसार, सैन्य अफसर तेज आवाज में जंगल में म्यूजिक सुन रहे थे। जिसकी आवाज सुनकर बदमाश मौके पर पहुंचे थे। वहीं, सैन्य अधिकारियों के साथ मौजूद एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन दिन बाद भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार, मेडिकल रिपोर्ट में युवती के शरीर पर चोट के निशान तो पाए गए हैं, लेकिन दुष्कर्म को लेकर डॉक्टर्स कुछ स्पष्ट नहीं कर पाए हैं। युवती ने भी इसे बारे में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। ऐसे में इसे लेकर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीण एसपी हितिका वासल के अनुसार आर्मी के अधिकारियों के बयान के आधार पर लूट, मारपीट, फिरौती और सामूहिक दुष्कर्म की आशंका में केस दर्ज किया गया। युवती के बयान के बाद केस में धाराएं अपडेट की जाएंगी।
घिनौने अपराध पर सियासत भी ........
इस मामले में राजनीति भी गरमा गई है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदेश भाजपा सरकार को जमकर घेरा है। इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पश्चिम बंगाल पर क्यों चुप हैं। हम मप्र में हुई घटना पर अपराधियों को सख्त सजा दिलवाएंगे। इंदौर में महू आर्मी कॉलेज में ट्रेनिंग के लिए आये दो सैन्य अधिकारियों और उनकी दो महिला मित्रों के साथ मारपीट और एक के साथ दुष्कर्म की घटना ने प्रदेश की सियासत को गरमा दिया है। प्रदेश सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर नाकामी के आरोप लगाने वाली कांग्रेस इस पर और मुखर हो गई, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमग सिंघार, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना को लेकर मप्र की भाजपा सरकार को घेरा और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाये जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उन्हें जवाब दिया है। भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि सरकार किसी की भी हो कोई यदि गलत काम करने का प्रयास करता है तो कानून अपना काम करता है और यदि सरकार भाजपा की हो तो एक्शन तेजी से होता है, और इस मामले में भी हुआ है। वीडी शर्मा ने कांग्रेस से सवाल किया कि एफआईआर होना, पकड़े जाना ये किसका एक्शन है? ये सरकार का ही एक्शन है। उन्होंने कहा गलत काम करने वाले कोई भी किसी भी कीमत पर बचेगा नहीं।
Comments
Post a Comment